Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

गृह मंत्री श्री बाला बच्चन का दौरा कार्यक्रम  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 20:54 IST गृह एवं जेल मंत्री श्री बाला बच्चन 2 मार्च को गुजरात के जिला महीसागर के संतरामपुर में पूर्व सांसद श्री सोमजी भाई डामोर, अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी विकास परिषद के साथ स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बच्चन एक मार्च को इंदौर से गुजरात के दाहोद होकर कार्यक्रम में पहुँचेंगे। कार्यक्रम के बाद 2 मार्च की रात इंदौर वापस आयेंगे और 3 मार्च को भोपाल आयेंगे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

कथा-ए-हिंद का 40 घंटे लगातार मंचन का विश्व रिकॉर्ड बनेगा

जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने दी शुभकामनाएं   भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 19:21 IST जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने बीएसएसएस कॉलेज द्वारा आयोजित कथा-ए-हिंद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंत्री श्री शर्मा ने बीएसएसएस मयार नाटय ग्रुप एवं राष्ट्रीय सेवा ईकाई के द्वारा कथा-ए-हिंद नाटक के माध्यम से भारत के स्वर्णिम इतिहास को लगातार 40 घंटों नाटक मंचन के प्रयास की सराहना की। नाटक का मंचन कुल 60 विद्यार्थियों के माध्यम से किया जा रहा है। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि कथा-ए-हिन्द नाटक भारत के संघर्ष और विजय की कहानी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वेदों का ज्ञान आज भी प्रासंगिक है। इस नाटक के माध्यम से भारत की विजय गाथा जन-जन तक पहुंचाने का अच्छा प्रयास किया गया है। श्री शर्मा ने नाटक मंचन कर रहे विद्यार्थियों को विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के लिये शुभकामनाएं दी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/...

सभी चिकित्सालयों में आईपीडी सेवाओं का विस्तार होगा

आयुष विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में निर्णय   भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 20:49 IST महाविद्यालयीन चिकित्सालयों तथा अन्य चिकित्सालयों में आईपीडी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। प्रत्येक आयु वर्ग के रोगियों के विशेष अभियान चलाकर कुपोषण, एनीमिया, अर्थरायटिस, चर्म रोग आदि का उपचार किया जाएगा। वृद्धावस्था के रोगियों को आयुष पद्धति से विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इन विषयों पर भविष्य में महाविद्यालयों में वर्कशॉप भी होंगे। ये निर्णय आयुक्त-सह-सचिव, आयुष डॉ. एम.के. अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में लिये गये। डॉ. अग्रवाल ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्य-योजना पर काम करने के निर्देश दिये। वीडियों कॉन्फ्रेंस में स्वर्ण-प्राशन योजना को प्रदेश में बड़े पैमाने पर लागू करने के लिये आवश्यक निर्देशों का पालन करने को कहा गया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि बच्चों में स्वर्ण-प्राशन क्रिया कराये जाने के लिये आयुष औषधालय और आयुष विंग में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया जाये। पुष्य नक्षत्र के दिन शासकीय अवकाश होने पर भी स्वर्ण-प्राशन किया कराई जा...

एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में मंत्री श्री शर्मा  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 19:53 IST जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सम्मेलन में शामिल हुए। श्री शर्मा ने राज्य शासन द्वारा पत्रकारों के हित में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि का भार पत्रकारों पर नहीं पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुयी राशि सरकार वहन करेगी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

भीमबेटका के नजदीक बनेगा इंटरप्रिटेशन केन्द्र  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 20:33 IST रॉक आर्ट सोसायटी ऑफ इंडिया (रॉक्सी) के तीन दिवसीय अधिवेशन के अन्तिम दिन शनिवार 29 फरवरी को भीमबेटका के शैलचित्र स्थल के आसपास के निवासियों के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय जर्नल पुराकला के 29वें अंक का विमोचन भी किया गया। अधिवेशन प्रसिद्ध पुरातत्ववेत्ता और शैलचित्र स्थलों के खोजकर्ता डॉ. वी.एस. वाकणकर को समर्पित था। अधिवेशन में 6 अकादमिक सत्र हुए, जिनमें 30 से अधिक अध्येताओं ने शोधपत्र पढ़े। अधिवेशन में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान मध्यप्रदेश की अमूल्य शैलचित्र धरोहर की अच्छी देखरेख के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ पुरातत्व अधिकारियों में विस्तृत चर्चा हुई और सहमति भी बनी। प्रतिभागियों ने अधिवेशन में यूनेस्को द्वारा भारत में संरक्षित एकमात्र विश्व धरोहर घोषित भीमबेटका के नजदीक इंटरप्रिटेशन केन्द्र बनाने पर सहमति व्यक्त की। भीमबेटका के शैलचित्र स्थल की खोज डॉ. वी.एस. वाकणकर ने की थी। अधिवेशन में तय किया गया कि भीमबेटका के शैलचित्रों के बेहतर रखरखाव में स्थानीय समुदाय का सहयोग भी लिया जाएगा। शै...

कबीर महोत्सव में मंत्री श्री शर्मा  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 20:56 IST जनसम्पर्क एवं आध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा सतगुरु कबीर महोत्सव में सम्मिलित हुए। श्री शर्मा ने मानव समाज के नव-निर्माण में संत कबीर के योगदान की जानकारी देते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। महोत्सव का आयोजन रविन्द्र भवन में समग्र अनुसूचित जाति जनजाति संघ द्वारा संस्कृतिक विभाग के सहयोग से किया गया। मंत्री श्री शर्मा ने महोत्सव में आए संतों का स्वागत किया। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

मंत्री श्री यादव द्वारा चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 20:31 IST कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने खरगोन जिले के कसरावद में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। श्री यादव ने किसानों से सीधे बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार मेहनतकश किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में किसान वैज्ञानिकों से चर्चा कर अपनी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। भूमि के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जैविक खेती अपनाने की ओर बढ़ें। प्रदर्शनी में देश की नामचीन कम्पनियों ने अपने स्टाल्स लगाये हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री अरुण यादव तथा विधायक श्री केदार डावर, श्री सचिन बिरला, श्री नारायण पटेल तथा श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर कार्यक्रम में मौजूद थे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

नई आबकारी नीति को लेकर लायसेंसधारियों में उत्साह

सीमावर्ती प्रांतों के लायसेंसधारियों ने भी दिखाई रूचि   भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 19:25 IST प्रदेश में वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में देशी/विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के बड़े समूह बनाये जाने से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि सीमावर्ती प्रांतों के मदिरा लायसेंसधारियों में भी उत्साह नजर आ रहा है। बड़े मदिरा समूहों के निर्माण से मदिरा के अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा। इससे अस्वस्थ व्यवसायी प्रतिस्पर्धा समाप्त होगी और मदिरा उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की वैध मदिरा उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगी। वर्ष 2020-21 के लिये घोषित आबकारी नीति से राज्य के राजस्व संवर्धन में नया प्रतिमान स्थापित होने की संभावना है। आबकारी आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा ने इस सिलसिले में प्रदेश के और सीमावर्ती प्रांतों के मदिरा अनुज्ञप्तिधारियों से दूरभाष पर चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में बड़े, मध्यम और छोटे मदिरा अनुज्ञप्तिधारियों की व्यावसायिक क्षमताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही नवीनीकरण/ई-टेण्डर/ई-बिडिंग जैसी पारदर्शी व्यवस्थाओं को अपनाया गया है। प्रदेश के ज...

अध्यात्मिक सत्संग में शामिल हुए मंत्री श्री शर्मा  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 20:13 IST जनसम्पर्क एवं  अध्यात्म मंत्री श्री पी.सी. शर्मा लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित अध्यात्मिक सत्संग में शामिल हुए। श्री शर्मा ने संत सुधांशु महाराज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

दूरदर्शन के साथ समन्वय बढ़ाकर प्रभावी बनाएंगे योजनाओं का प्रचार-प्रसार  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 19:18 IST संचालक जनसम्पर्क श्री ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा है कि जनसम्पर्क विभाग विभिन्न माध्यमों से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक सफलतापूर्वक पहुँचा रहा है। उन्होंने कहा है कि दूरदर्शन के साथ समन्वय बढ़ाकर इस कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जायेगा। श्री श्रीवास्तव दूरदर्शन केन्द्र में प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा आयोजित स्ट्रिंगर्स की कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। संचालक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समाचारों के लिये दूरदर्शन आज भी सर्वाधिक विश्वसनीय माध्यम माना जाता है। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन के स्ट्रिंगर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से समाचार संकलित कर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लोगों तक पहुंचाने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं। कार्यशाला को पत्र-सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री प्रशांत पाठरावे तथा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति श्री दीपक तिवारी ने भी संबोधित किया। दूरदर्शन के प्रादेशिक समाचार एकांश की प्रमुख सुश्री पूजा पी. वर्धन ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश ड़ाला। मिशन इं...

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को किया नमन  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 15:29 IST मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचकर शौर्य शिला पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर शहीदों को नमन किया। सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय, शौर्य गाथा खण्ड और मध्यप्रदेश पुलिस को समर्पित खण्ड का अवलोकन किया। संग्रहालय में मुख्यमंत्री ने आगन्तुक पुस्तिका में व्यक्तिगत विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि:- '' राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को देखना एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण। इसमें पुलिस बल की महिमा और वीरता का बखूबी बखान किया गया है। यह स्मारक राष्ट्रीय पुलिस स्थापना के इतिहास और वीरता का परिचायक है।'' इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक श्री वी.के. सिंह, बी.एस.एफ. के डी.जी. श्री विवेक जौहरी,  मध्यप्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मुकेश जैन सहित राज्य एवं केन्द्र सरकार के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। देश की राजधानी नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में बने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक परिसर में शौर्य शिला की स्...

वन मंत्री श्री सिंघार द्वारा होली पर पेड़ न काटने की अपील  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 16:59 IST वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने होली पर्व पर प्रदेशवासियों से हरे-भरे वृक्षों को न काटने की अपील की है। श्री सिंघार ने कहा है कि कई बार देखने में आता है कि लोग अति उत्साह में जीवित पेड़ों को नुकसान पहुँचाते हैं। यह हरकत पर्यावरण के लिये गंभीर क्षति है। वन मंत्री ने आगह किया है होलिका दहन में गौ-काष्ठ का भी प्रयोग करें। लकड़ी का कम से कम उपयोग करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा होलिका दहन के पूर्व जगह-जगह अस्थायी डिपो बनाकर सूखी लकड़ी विक्रय की व्यवस्था की जायेगी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह द्वारा 5 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण-भूमि-पूजन

सारंगपुर में स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण   भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 18:13 IST नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने अपने प्रभार के जिला राजगढ़ की तहसील सारंगपुर में 5 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि शहरों के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सारंगपुर की पेयजल समस्या का स्थायी हल निकाला जायेगा। सारंगपुर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में आधुनिक हाट-बाजार और बस स्टैण्ड बनवाया जायेगा। श्री सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, समाजसेवी श्री ज्योतिबा फुले, श्री महाराणा प्रताप, श्री स्वामी विवेकानंद, श्री दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री सिंह ने इस अवसर पर 91 लाख रूपये लागत के शॉपिंग कॉम्पलेक्स और 4 करोड़ रूपये लागत की नवीन सड़कों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक श्री कुंवर कोठार, श्री गोवर्धन दांगी, श्री बापूसिंह तंवर, पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलावे और पूर्व विधायक श्री कृष्णमोहन मालवीय ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान स्थानीय जन-प्...

छ़िदवाड़ा जिले में 3 माह में बनी गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की हैट्रिक  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 13:25 IST छिंदवाड़ा जिले में बच्चों और युवाओं द्वारा चित्रकला, भजन गायन और सामूहिक विवाह के क्षेत्र में तीन विश्व कीर्तिमान निर्मित हुए। यह सफलता अपने जिले को विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल स्थान पर रखने की भावना की परिचायक है। छिन्दवाड़ा में कॉर्न फेस्टिवल, जो 15-16 दिसम्बर, 2019 को हुआ था, से संबंधित विषयों पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता में 7 दिसम्बर को 2 लाख 75 हजार स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक मक्का उत्पादन की छिन्दवाड़ा जिले की उपलब्धि और कॉर्न फेस्टिवल को प्रतिभागी बच्चों ने तूलिकाओं से कागज पर उतारा और कल्पनाओं के रंग भरे। एक साथ इतनी संख्या में एक ही समय चित्र बनाने के लिये छिन्दवाड़ा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया गया। इसके पश्चात दूसरा विश्व कीर्तिमान 6 जनवरी 2020 को बना जब राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की छिन्दवाड़ा यात्रा के 99 वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों ने गाँधी जी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन...' के गायन में उत्साह से हिस्सा लिया। कुल 25 हजार बच्चों और अन्य लोगों ने एक साथ यह भजन प्रस्तुत किया।...

भगोरिया कार्यक्रमों में शामिल होंगे वन मंत्री श्री सिंघार  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 16:58 IST वन मंत्री श्री उमंग सिंघार 3 से 10 मार्च तक धार जिले में होली के अवसर पर होने वाले भगोरिया कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंघार 3 मार्च को ग्राम नरवाली, अवल्दामान, 4 मार्च को ग्राम सलकनपुर, सेमलीपुरा, खोड, बिल्दा, अमझेरा, बलेड़ी, जीराबाद, पांचपिपल्या, टाण्डा और गंधवानी में भगोरिया उत्सव में शामिल होंगे। वन मंत्री 9 मार्च को बाग और 10 मार्च को ग्राम केशवी और गंगा नगर में भगोरिया कार्यक्रम में भाग लेंगे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

सहकारी बैंकों में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छ: माह बढ़ाने के निर्देश  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 16:26 IST सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने गेहूँ उपार्जन के कार्य को देखते हुए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों में पूर्व में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि छ: माह बढ़ाने के निर्देश दिये है। इनकी संविदा अवधि 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो गयी थीं। निर्देशानुसार अब संविदा अवधि एक मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के लिये बढ़ायी जायेगी। आयुक्त सहकारिता डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सहकारी बैंकों में लगभग 650 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित नियुक्तियां होने की अवधि तक के लिये संविदा पर रखा गया था। जून 2018 में सहकारी बैंकों में नियमित नियुक्तियां हो जाने के बाद इनकी सीमाएँ समाप्त हो गयी थीं। इसके बाद सहकारी बैंकों में विभिन्न कार्यों के लिये छ:-छ: माह की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को संविदा पर रखा जाता रहा। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

श्री विनीत कुमार आस्टिन की नवीन पद-स्थापना  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 18:31 IST राज्य शासन द्वारा संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म श्री विनीत कुमार आस्टिन को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (अपर सचिव वेतनमान) खनिज साधन पदस्थ किया गया है। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar  

हर युग में प्रासंगिक रहेंगे कबीर - संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 16:45 IST    संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने रविन्द्र भवन में सद्गुरू कबीर महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि कबीर हर युग में प्रासंगिक रहेंगे। उन्होने अपने भजन और जीवन शैली से समाज को जीवन की सच्चाइयों से अवगत कराया। डॉ. साधौ ने कहा कि संत कबीर की वाणी और भजन जीवन में हर कदम पर वास्तविकता का अहसास कराते हैं।    लोक गायक पदमश्री प्रहलाद टिपाणिंया ने महोत्सव में संत कबीर के भजन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर समग्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघ के अध्यक्ष श्री अमृत बबीसा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह का दौरा कार्यक्रम  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 18:35 IST   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह एक  मार्च  को इंदौर से आगर-मालवा जायेंगे। रात्रि विश्राम आगर-मालवा में करेंगे। श्री सिंह 2 मार्च को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के साथ आगर-मालवा में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री सिंह 2  मार्च  को दोपहर बाद भोपाल आयेंगे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

"अतिथि देवो भव की भावना" से होगा "नमस्ते ओरछा" में पर्यटकों का स्वागत  

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 18:31 IST 'नमस्ते ओरछा' उत्सव में आने वाले पर्यटकों का स्वागत 'अतिथि देवो भव' की भावना के साथ किया जायेगा। इस सिलसिले में ओरछा और निवाड़ी के होटल, रेस्टोरेंट संचालकों तथा दुकानदारों को विधिवत प्रशिक्षित किया जा रहा है। 6 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले 'नमस्ते ओरछा' कार्यक्रम में आने वाले सैलानियों के साथ विनम्र और मृदु व्यवहार करने के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण में ओरछा और निवाड़ी के दुकानदारों और होटल संचालकों  को पर्यटकों के साथ मधुर संबंध बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। मकसद यह है कि आने वाले अतिथि स्वयं को 'एट होम' महसूस करें और कहीं भी उन्हें अपने शहर और लोगों से दूर होने का अहसास न हो। सभी रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों में एक जैसे आकार-प्रकार के बोर्ड लगाने को कहा गया है। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

राज्य सरकार को किसी भी दशा में राजस्व की हानि न हो, इसलिए अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये

हल्द्वानी 29 फरवरी 2020 (सूचना)-  राज्य सरकार को किसी भी दशा में राजस्व की हानि न हो, इसलिए अवैध खनन, भण्डारण, परिवहन तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाये। यह निर्देश जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में खनन समिति एवं खनिज फाउण्डेशन की बैठक लेते हुए दिए।  श्री बंसल ने क्षेत्रीय समितियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन कार्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये तथा नियमानुसार खनन कार्य करने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। श्री बंसल ने निर्देश दिए कि गाड़ियो पर आरएफ आईडी सही से न लगाने वाले व वाहनो पर नम्बर प्लेट न लगाने एवं अस्पष्ट व अपठनीय नम्बर प्लेट लगे वाहनों का मौके पर ही पंजीकरण निरस्त करते हुए स्थायी रूप से डिबार करना भी सुनिश्चित करे। उन्होंने डीएफओ रामनगर तथा उप जिलाधिकारी को स्टाॅक लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश खनन विभाग के अधिकारियों को दिए। श्री बंसल ने सभी डीएलएम को निर्देश दिए कि वे उप खनिज निकासी गेटों पर लगाये गये सीसीटीवी की लोग इन आईडी व पासवर्ड प्रशासन को उ...

बड़े बकायादार डेवलपर्स के हो सकते हैं लाइसेंस निरस्त ,निगम ने किए नोटिस चस्पा

  उज्जैन आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शहर के डेवलपर द्वारा संपत्ति कर जमा नहीं कराने पर निगम अधिकारियों को ऐसे समस्त बड़े बकायेदार डेवलपर्स को नोटिस जारी कर बकाया संपत्ति कर वसूली की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। निर्देश के क्रम में निगम द्वारा शहर के बढ़े बकायादार डेवलपर्स मैसर्स तिरुपति रियलिटीज बकाया राशि रुपए 166109, श्री मनोहर लाल पिता छोटेलाल नागर पंड्या खेड़ी बकाया राशि रुपए 232956, मेसर्स भूदेव इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड संतराम सिंधी कॉलोनी बकाया राशि रुपए 183009, मैसर्स नवकार रियल इंफ्रा उज्जैन बकाया राशि रुपए 360829, 782487, मैसर्स चमक इंट्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड बकाया राशि रुपए 150518, वीर अमन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड 1070703, मैसेज मालव गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित 427208, मैसर्स मेघा डेवलपर्स उज्जैन 2015804, महालक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित 110978, पार्श्वनाथ सिटी पर राशि रुपए 1359000 का संपत्ति कर बकाया होने पर दो दिवस के अंदर संपत्ति कर जमा कराने हेतु नोटिस जारी किए जा कर चस्पा किए गए दो दिवस में संपत्ति कर जमा नहीं कराने पर संबंधित डेव...

निगम ने किया सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों का सम्मान

उज्जैन: नगर निगम से सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी श्री राधेश्याम वर्मा, माली उद्यान विभाग एवं श्रीमती शारदा बाई पति हुकुमचन्द सफाई संरक्षक वार्ड दौलतगंज स्वास्थ्य विभाग  का सम्मान समारोह शुक्रवार को उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, कर्मचारी नेता श्री रतनलाल शर्मा, श्री अजय विपट की उपस्थिति में आयोजित हुआ। सम्मान समारोह मंे सेवानिवृत्त कर्मचारी को शाॅल, श्रीफल भेंट और उनके स्वत्व की राशि के चेक कर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी द्वारा किया गया। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

भरतपुरी रोड सौन्दर्यकरण कार्य का महापौर द्वारा निरीक्षण

उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने भरतपुरी चैराहा रोड सौन्दर्यकरण कार्य का शनिवार को निरीक्षण किया और कार्य की गति से प्रभावित होकर सम्बधित अधिकारियों और ठेकेदार की प्रशंसा की। उल्लेखनीय होगा कि 40 लाख की राशि से निगम द्वारा रोड़ सौन्द्रर्यीकरण, ग्रीनरी, सुन्दर ब्लाक इत्यादि का कार्य कराया जा रहा है। रोड साईड हो रहे इस कार्य से इस मार्ग की सुन्दरता और आकर्षण में वृद्धि होगी। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

भव्य स्वरूप धारण करेगा कार्तिक मेला - महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

उज्जैन: कार्तिक मेला हमारे शहर की पहचान है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। हमारा प्रयास है कि कार्तिक मेले के स्वरूप को भव्यता प्रदान की जा सके। मुझे विश्वास है कि नए निर्माण से कार्तिक मेले के सौन्दर्य और आकर्षण में कई गुना वृृद्धि होगी।     यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा। कार्तिक मेला क्षैत्र निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए आपने कहा कि मेले में पधारने वाले नागरिकों और यात्रियांे तथा व्यवसाईयों की कठिनाईयां हमारे सामने थीं और हम अस्थाई प्रयासों से इसका समाधान करते आ रहे थे। किन्तु हम इससे सन्तुष्ट नहीं थे। इसी तारतम्य में मेला क्षैत्र में स्थाई निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे मेले की भव्यता में वृद्धि होने के साथ ही आम नागरिकों और व्यवसाईयों को भी अनेक सुविधाएं प्राप्त होंगी।     महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि 5 करोड़ से अधिक राशि से कराए जा रहे मेला क्षैत्र निर्माण कार्यों में रोड़, प्लेट फार्म, सुविधा घर केसाथ ही भव्य मंच और ग्रीन रूम इत्यादि सम्मिलित है। यह सौगात हमारे शहर को इसी वर्ष मिल सकेगी। Bekhabaron Ki Kha...

निगम ने तोड़ा सुदामा मार्केट, अब बनेगा नया काम्पलेक्स

उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा दूधतलाई स्थिति सुदामा मार्केट की शासकीय भूमि पर बनी दुकानों को शनिवार को तोड़कर भूमि रिक्त कराई गई, अब यहां नया मार्केट निर्माण कराया जाएगा।     उल्लेखनीय होगा कि दूधतलाई स्थित इस शासकीय भूमि पर कतिपय व्यवसाईयों द्वारा दुकानों संचालित की जा रही थी। नगर निगम द्वारा पारित निर्णय अनुसार इस भूमि पर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कराया जाना है जिसकी आरंभिक कार्यवाही भी निगम द्वारा पूर्ण कर ली गई है।     गतदिनों आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने प्रकरण की समीक्षा कर निर्देशित किया था कि तत्काल शासकीय भूमि रिक्त कराई जाकर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कार्य आरंभ कराया जाए। इसी तारतम्य में शनिवार को नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाकर सुदामा मार्केट की इस शासकीय भूमि से 37 दुकानों और अन्य गुमटियो को हटाया गया। अब निगम की योजना अनुसार कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & table...

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में किया सूरत सिल्क मेले का उद्घाटन। होलकर साइंस कॉलेज में हुवे छात्रों से रूबरू।

इंदौर  : दिनांक  29 फ़रवरी, 2020 मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज इंदौर में सूरत सिल्क मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने आयोजकों की तारीफ़ की और कहा कि इस तरह के आयोजन से व्यापार को बढ़ावा मिलता है साथ ही शहर वासियों को दुसरे प्रदेशों की प्रसिद्ध वस्तुओं को खरीदने का अवसर अपने शहर में ही मिल जाता है। इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।  इसके पश्चात मंत्री श्री वर्मा होलकर साइंस कॉलेज पहुंचे और विद्यार्थियों के सालाना कार्यक्रम स्नेह सम्मेलन "उल्लास 2020" के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित हुवे। बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों से रूबरू होकर श्री वर्मा ने कहा मुझे अपने छात्र राजनीति के दिनों की यादें आज ताज़ा हो गयी है। छात्र शक्ति ही देश के भविष्य की दिशा और दशा तय करती है। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण से मुलाक़ात की तथा कॉलेज की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki ...

अभा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता,  सांसद मनीष तिवारी रविवार को भोपाल आयेंगे

भोपाल, 29 फरवरी 2020 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता, सांसद मनीष तिवारी रविवार, 01 मार्च को भोपाल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्री तिवारी अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार को इंडिगो विमान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 1.05 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे वहां से दोपहर 1.30 बजे अरेरा काॅलोनी स्थित सरगुजा हाउस में मुलाकात हेतु जाएंगे, तत्पश्चात वे प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री, पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के निवास पर सौजन्य भेंट हेतु जायेंगे।  श्री तिवारी अपरान्ह 4 बजे अरेरा काॅलोनी स्थित भोजपुर क्लब में स्वर्गीय राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह के निधन पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होंगे, तत्पश्चात वे व्हीआईपी गेस्ट हाउस और वहां से शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट जायेंगे। वे शाम 7.25 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

"पुरखों की विरासतों" को पूरी बेशर्मी के साथ बेचने वाली मोदी सरकार की नीति और नीयत पर किया है अप्रत्यक्ष प्रहार : शोभा ओझा

अपने ट्वीट के बहाने शिवराज सिंह ने केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर बोला है करारा हमला भोपाल, 29 फरवरी 2020  मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्षा श्रीमती शोभा ओझा ने आज जारी अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वह ट्वीट काबिल-ए-तारीफ़ है, जिसमें उन्होंने सलीके के साथ सच बोलने का साहस करकेंद्र की मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष सांकेतिक हमला बोलते हुए एलआईसी, बीएसएनएल, बीपीसीएल, एयर इंडिया, एयरपोर्ट्स और रेलवे जैसी "पुरखों की गौरवशाली विरासतों" को पूरी बेशर्मी से बेच डालने की नीति का खुला विरोध किया है। शिवराज सिंह इस बात के लिए तो धन्यवाद के पात्र हैं ही, साथ ही उन्होंने यह भी सिद्ध कर दिया है कि पार्टी से पहले देश है और उसको बेचने की निंदनीय हिमाकत को, कोई भी सच्चा राष्ट्रभक्त कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अपने बयान में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए श्रीमती ओझा ने आगे कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने कवि कुमार विश्वास के विचारों को अपने दिल की बात बताते हुए यह ट्वीट किया है कि "हनक सत्ता की, सच सुनने की आदत बेच देती है, हया को शर्म को, आखिर सिय...

शहर एवं जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा सदस्यता अभियान १ मार्च से

उज्जैन। अ.भा. कांग्रेस सेवादल एवं म.प्र. कांग्रेस सेवादल के निर्देशानुसार शहर एवं जिला कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस सेवादल, यंग ब्रिगेड सेवादल द्वारा १ मार्च से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा, जो निरन्तर शहर के ५४ वार्डों में दौरा करके घर-घर जाकर सेवादल के नए सदस्य बनाए जाएंगे, ताकि सेवादल को मजबूती प्रदान की जा सके। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाए जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जनता को अवगत कराया जाएगा। उनको सरकार की जनहितेषी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। शहर अध्यक्ष मनीष गोमे ने बताया कि १ मार्च से सदस्यता अभियान निरन्तर जारी रहेगा। सदस्यता अभियान के बाद जो सदस्य शहर में नए बने हैं, उनका प्रशिक्षण शिविर भी आगामी महीनों में आयोजित किया जाएगा। नए सदस्य कांग्रेस की एवं सेवादल की रीति-नीति समझकर जनहित में कार्य करेंगे एवं सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इस अभियान में प्रदेश कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष अरुण रोचवानी, संभागीय प्रभारी ओंकारसिंह यादव, प्रदेश प्रशिक्षक राजेश लश्करी, महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्...

सर्वजन कल्याण महामहोत्सव १ मार्च को, तैयारियां पूर्ण

उज्जैन। विश्व विख्यात श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठाधिपति, राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी महाराज साहेब की पावन मिश्रा में अवंती नगरी उज्जैन में 1 मार्च, रविवार को पहली बार आयोजित हो रहे सर्वजन कल्याण महामहोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो गई है। आयोजन को लेकर शहर के सर्व समाज के श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम उज्जैन के नीलगंगा चौराहा स्थित शिवांजलि गार्डन में दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा, जिसका सीधा प्रसारण पारस चैनल पर भी होगा।  उज्जैन के इतिहास में पहली बार सर्व धर्म समाज के लोगों के लिए मंच से राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी महाराज विभिन्न प्रकार की मंत्र शक्तिपात की तरंगों द्वारा श्रोताओं को लाभान्वित करेंगे। श्री कृष्णगिरी पार्श्व पद्मावती भक्त मंडल उज्जैन के गुरुभक्त शैलेंद्र तल्लेरा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुविख्यात संतश्री डॉक्टर वसंतविजयजी की दिव्य, चमत्कारिक महामांगलिक श्रवण का अवसर सौभाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर पूर्व मंत्री एवं विधायक पारस जैन ने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा उन्होंने शहर के...

जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया

हल्द्वानी - 29 फरवरी 2020 (सूचना) -  - जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को कैम्प कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। फरियादियों ने बिजली, पानी, ईलाज एवं आर्थिक सहायता, भूमि की चक बन्दी, सड़क, शिक्षकों की तैनाती आदि से सम्बन्धित 16 से अधिक समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज करायी।   शिविर कार्यालय में लालडांठ निवासी डा. दिनेश चन्द्र पाठक ने अवगत कराया कि लालडांठ सरस्वती विहार क्षेत्र मे काफी दिनोें से विद्युत आपूर्ति ठप पडी है जिस जिलाधिकारी श्री बंसल ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मंजू तिवारी देवपूर देवका कमलुवागांजा ने बताया कि वह दिव्यंाग महिला है व भूमिहीन है अतः भवन हेतु भूमि आवंटन करने की कृपा की, जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने अपर जिलाधिकारी नजूल को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समता आश्रम हल्द्वानी के लोगों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि समता आश्रम गली में वैध व अवैध आरामशीनो को चलाकर लोगों एवं बुजुगों, बच्चोें को काफी परेशानियो का सामना करना पड रहा है, जिस पर जिलाधिकारी श्र...

महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र राज्य श्री भगत सिंह कोश्यारी सोमवार दिनांक 02 मार्च 2020 को जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे।

हरिद्वार। महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र राज्य श्री भगत सिंह कोश्यारी सोमवार दिनांक 02 मार्च 2020 को जनपद हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे। महामहिम राज्यपाल अपराह्न 03ः00 बजे जगतगुरू आश्रम कनखल हरिद्वार पहुंचेंगे तत्पश्चात् अपराह्न 04ः00 बजे बीईएल गेस्ट हाउस कोटद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री कोश्यारी रात्रि 10ः00 बजे डाम कोठी गेस्ट हाउस हरिद्वार पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम कर मंगलवार दिनांक 03 मार्च 2020 की प्रातः 07ः45 बजे जाॅली ग्रान्ट एयरपोर्ट देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

देवज्ञ सम्मान एवं नारी शक्ति का सम्मान आयोजित

उज्जैन। पूर्णश्री फाउण्डेशन द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वराह मिहिर सम्मान २०२० और नारी शक्ति सम्मान २०२० को भव्य स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।   यह जानकारी देते हुए पूर्णश्री फाउण्डेशन की सचिव डॉ. रश्मि मिश्रा ने बताया कि मार्च माह में ज्योतिष और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गणमान्य लोगों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश्वर शर्मा एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती वन्दना शर्मा ने भी अपने विचार रखें। आभार हरीशसिंह गुड़पलिया ने माना। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट वर्ष 2020 की परिक्षायें दिनांक 02 मार्च 2020 से दिनांक 25 मार्च 2020 तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी

हरिद्वार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट वर्ष 2020 की परिक्षायें दिनांक 02 मार्च 2020 से दिनांक 25 मार्च 2020 तक जनपद के नगरीय क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएंगी।   परीक्षा आयोजन हेतु पी0बी0म्यू0ई0 काॅलेज मायापुर हरिद्वार, डा0 हरिराम आर्य ई0 कालेज मायापुर हरिद्वार, आनन्दमयी से0स0म्यु0म0इं0काॅ0 हरिद्वार, श्रीमती श0शा0म0इ0काॅ0 सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार, एस0एम0एस0डी0इं0का0 कनखल हरिद्वार, ज्वालापुर इन्टर काॅलेज ज्वालापुर हरिद्वार, रा0क0इ0का0 ज्वालापुर हरिद्वार, सरस्वती विद्या मन्दिर इ0का0मायापुर, हरिद्वार को बनाये गये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेशानुसार नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर की सीमा के अंतर्गत धारा 144 लागू किये जाने के आदेश दिये हैं। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www....

अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम

हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग देहरादून, जे0एस0रावत ने  अवगत कराया कि मा0 अध्यक्ष (मंत्री स्तर), उत्तराखण्ड अल्पसख्यक आयोग डाॅ0 आर0के0जैन दिनांक 04 मार्च, 2020 को प्रात 11ः00 बजे, जनपद हरिद्वार भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड रूड़की में स्थित रूड़की डिग्री काॅलज, ग्राम लाठरदेवा शेख, आसफनगर रोड़, रूड़की में अल्पसंख्यक समुदाय के जन-सामान्य को अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणार्थ योजनाओं एवं समस्याओं के संबंध में जन-जानकारी अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनपदीय स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यक समुदाय हेतु चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

पेयजल टेंकर एवं अन्य कार्यों के लिये 49 लाख से अधिक की राशि मंजूर

      उज्जैन 29 फरवरी। उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने अपने क्षेत्र के 28 ग्रामों में पेयजल टेंकर क्रय करने और दो ग्रामों में सीसी रोड निर्माण कार्यों के लिये 49 लाख 88 हजार 524 रुपये की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने अनुशंसित राशि के प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत कर दिये हैं।       आदेश के तहत ग्राम लिंबापिपल्या, पिपल्याराघौ, बामोरा, केसूनी, तेजलाखेड़ी, औरंगपुर, करेड़ी, तोबरीखेड़ा, खामली, इटावा, भटुनी, कांथड़ी, खजुरिया सदर, बनड़ा, पलसोड़ा, गुणावद, सरसाना, बिरगोदा रणधीर, हरनावदा, रूपाहेड़ा, ब्राह्मण बड़ौदा, दौलतपुर, लखेसरा, इसनखेड़ी, बछोड़ा, डेलनपुर, रोहलखुर्द तथा आलोट जागीर में पेयजल टेंकर क्रय करने के लिये प्रत्येक टेंकर एक लाख 56 हजार 733 रुपये के मान से 43 लाख 88 हजार 524 रुपये की राशि स्वीकृत की है। क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उज्जैन रहेगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत तराना के ग्राम बुखारी में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिये तीन ल...

दिव्यांग विवाह 11 एवं 12 मार्च को

दिव्यांगों को विवाह के लिये 4 लाख 98 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है उज्जैन 29 फरवरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में 11 एवं 12 मार्च को इन्दौर रोड स्थित मेघदूत गार्डन में दिव्यांगों का सामूहिक विवाह आयोजित किया जा रहा है। दिव्यांग विवाह के लिये राज्य शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं से अधिकतम चार लाख 98 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। दिव्यांग विवाह के लिये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जनसहयोग आमंत्रित किया गया है। यह सहयोग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ‘दिव्यांगजन परिचय सम्मेलन’ के नाम के खाता क्रमांक 174001209173 आईएफएससी कोड CBIN0MPDCBL पर चेक द्वारा अथवा ऑनलाइन ट्रांजेशन से जमा किया जा सकता है। सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर या वधू में से एक दिव्यांग तथा किसी एक के सामान्य और दूसरे के अनुसूचित जाति वर्ग के होने पर चार लाख 98 हजार रुपये तक की सहायता दी जाती है, जो कि जीवन यापन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इसी तरह वर एवं वधू में से यदि एक दिव्यांग है एवं एक सामान्य वर्ग का व एक अनुसूचित...

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को अग्रिम खाद्यान्न वितरित किया जायेगा

उज्जैन 29 फरवरी। रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के भण्डारण सुनिश्चित करने की दृष्टि से पूर्व वर्षों के अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पात्र परिवारों को माह अप्रैल-20 एवं मई-20 के खाद्यान्न के अग्रिम वितरण हेतु सभी जिलों में खाद्यान्न का आवंटन किया गया है। उचित मूल्य की दुकानों से पात्र परिवारों को एक मार्च से राशन का वितरण प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये हैं। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने देते हुए बताया कि सभी उचित मूल्य दुकानों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar

खसरा खतौनी की नकल मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे

उज्जैन 29 फरवरी। खसरा खतौनी की नकल का प्रथम पेज अब मात्र 30 रुपये में किसान सीधे एमपी ऑनलाइन कियोस्क से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त पृष्ठ संख्या होने पर प्रतिपृष्ठ 15 रुपये अतिरिक्त देना होंगे। राज्य शासन के निर्णय अनुसार भू-अभिलेख की प्रतियों को प्रदाय करने की कार्यवाही एमपी ऑनलाइन से प्रारम्भ की जा रही है। उज्जैन जिले में सम्पूर्ण प्रदेश की तरह 2 मार्च से समारोह आयोजित कर एमपी ऑनलाइन से किसानों को खसरा खतौनी, वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक एवं नक्शे आदि की प्रति प्रदान करना प्रारम्भ किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जीएस डाबर ने बताया कि किसानों को एमपी ऑनलाइन कियोस्क से एक साला/पांच साला खसरा या खाता जमाबन्दी, अधिकार अभिलेख, खेवट आदि के लिये प्रथम पृष्ठ के लिये 30 रुपये तथा अतिरिक्त प्रत्येक पृष्ठ के लिये 15 रुपये देना होंगे। इसी तरह वाजिब उल अर्ज, निस्तार पत्रक के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ के लिये एवं अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये तथा ए4 साईज के आकार में नक्शे की प्रति के लिये 30 रुपये प्रथम पृष्ठ व अतिरिक्त पृष्ठ के लिये 15 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र न...

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार