भोपाल : युवाओं में रीडिंग स्किल विकसित करने के उद्देश्य से सिविल सर्विसेज क्लब इस रविवार भोपाल की पहली 'ओपन बुक प्रतियोगिता' आयोजित कर रहा है ।
जिसमें स्टूडेंट्स को एक किताब में से 90 मिनिट्स 100 प्रश्नों के उत्तर खोजने हैं
सबसे कम समय में सभी उत्तर ढूंढ लेने वाले युवाओं को 6000 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।
यह प्रतियोगिता 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नितिन सिंघानिया की किताब 'भारतीय कला एवं संस्कृति' पर आधारित होगी ।
खास बात ये है आपको ये किताब घर से लाने की जरूरत नहीं है । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर व्यक्ति को यह किताब सिविल सर्विसेज क्लब द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । किताब हिन्दी व इंग्लिश दोनों माध्यम में उपलब्ध होगी ।
पूरी तरह से निःशुल्क व सबके लिए ओपन इस प्रतियोगिता में शहर का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है । भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों को रविवार को 3.30 बजे जवाहर चौक स्थित सिविल सर्विसेज क्लब पहुँचना होगा।
स्थान सीमित होने के कारण सबसे पहले आने वाले केवल 100 लोग ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे ।
कार्यक्रम के बारे में
कार्यक्रम का नाम -“ओपन बुक टेस्ट”
किताब का नाम - इंडियन आर्ट एन्ड कल्चर
लेखक - नितिन सिंघानिया (2013 बैच के IAS अधिकारी)
किताब उपलब्ध है - हिंदी व इंग्लिश दोनों में
किताब में कुल पेज हैं - 584
प्रतियोगिता के बारे में :-
कब होगी - 1 मार्च 2020 (सन्डे को)
कितने बजे होगी - शाम 4 बजे
कहाँ होगी - सिविल सर्विसेज क्लब में
किस मीडियम में होगी - हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम में
कौन भाग ले सकता है - कोई भी व्यक्ति
भाग लेने के लिए क्या करना होगा - प्रतियोगिता से 15 मिनिट पहले सिविल सर्विसेज क्लब आना होगा.
रजिस्ट्रेशन कहाँ कराना है - कहीं नहीं. बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे प्रतियोगिता के लिए पहुंचिए
प्रतियोगिता में प्रवेश मिलेगा - सबसे पहले आने वाले केवल 100 लोगों को.
कैसे होगी प्रतियोगिता :-
- प्रतियोगिता की शुरुआत में आपको 100 प्रश्नों का एक पेपर दिया जाएगा, इस पेपर के सभी प्रश्नों के उत्तर नितिन सिंघानिया की किताब में मौजूद हैं
- फिर आप सबको नितिन सिंघानिया की किताब दी जायेगी
- आपको किताब खोलकर 90 मिनिट में इन 100 प्रहनों के उत्तर ढूंढने हैं
- सबसे पहले सबसे ज्यादा उत्तर ढूंढ लेने वाला व्यक्ति इस प्रतियोगिता का विजेता होगा.
- प्रतियोगिता में पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों को कुल 6000 /- रुपये के नगद पुरूस्कार दिए जाएंगे.
आयोजक - सिविल सर्विसेज क्लब भोपाल
क्विज मास्टर - चारवी गुप्ता
लेखक - नितिन सिंघानिया (2013 बैच के IAS अधिकारी)
किताब उपलब्ध है - हिंदी व इंग्लिश दोनों में
किताब में कुल पेज हैं - 584
प्रतियोगिता के बारे में :-
कब होगी - 1 मार्च 2020 (सन्डे को)
कितने बजे होगी - शाम 4 बजे
कहाँ होगी - सिविल सर्विसेज क्लब में
किस मीडियम में होगी - हिंदी व इंग्लिश दोनों मीडियम में
कौन भाग ले सकता है - कोई भी व्यक्ति
भाग लेने के लिए क्या करना होगा - प्रतियोगिता से 15 मिनिट पहले सिविल सर्विसेज क्लब आना होगा.
रजिस्ट्रेशन कहाँ कराना है - कहीं नहीं. बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे प्रतियोगिता के लिए पहुंचिए
प्रतियोगिता में प्रवेश मिलेगा - सबसे पहले आने वाले केवल 100 लोगों को.
कैसे होगी प्रतियोगिता :-
- प्रतियोगिता की शुरुआत में आपको 100 प्रश्नों का एक पेपर दिया जाएगा, इस पेपर के सभी प्रश्नों के उत्तर नितिन सिंघानिया की किताब में मौजूद हैं
- फिर आप सबको नितिन सिंघानिया की किताब दी जायेगी
- आपको किताब खोलकर 90 मिनिट में इन 100 प्रहनों के उत्तर ढूंढने हैं
- सबसे पहले सबसे ज्यादा उत्तर ढूंढ लेने वाला व्यक्ति इस प्रतियोगिता का विजेता होगा.
- प्रतियोगिता में पहले,दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वालों को कुल 6000 /- रुपये के नगद पुरूस्कार दिए जाएंगे.
आयोजक - सिविल सर्विसेज क्लब भोपाल
क्विज मास्टर - चारवी गुप्ता
Comments