भारतीय युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा, यंग इंडिया के बोल २०२० के माध्यम से युवाओं को लाएंगे मंच पर
उज्जैन। बेरोजगारी मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह विफल रही है। २ करोड़ लोगों को रोजगार देने का केन्द्र की मोदी सरकार ने वायदा किया था, लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उस अनुसार वर्ष २०१८ में १२ हजार युवाओं ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या की। मोदी सरकार अनावश्यक मुद्दों पर जनता का ध्यान भटका रही है।
यह बात भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि बेरोजगारों को मंच देने के उद्देश्य से बेरोजगारी विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रतियोगिता होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रतियोगिता सभी के लिए नि:शुल्क है। १८ से ३५ आयु वर्ग के युवा इसमें भाग ले सकेंगे। युवा भारत के बोल भाषण प्रतियोगिता-२०२० के विजेताओं को मेमेंटोस से सम्मानित किया जाएगा। सभी आवेदकों को भागीदारी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा और विजेता को उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता का अंतिम कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। भाषण हिन्दी, अंग्रेजी और सभी क्षेत्रीय भाषा में होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि २९ फरवरी रहेगी।
संजीव शुक्ला ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार बेरोजगारी मुद्दे पर बिलकुल ध्यान नहीं दे रही है। वर्ष २०१४ के मुकाबले आज बेरोजगारी दर दुगनी हो गई है। मोदी सरकार की कुनीतियों के कारण देश विकास में पीछे हो रहा है। मोदी सरकार सिर्फ नोटबंदी, हिन्दू-मुस्लिम, झूठा राष्ट्रवाद, जीएसटी में लोगों में उलझा रही है। मोदी सरकार बेरोजगारी के विषय पर कोई बात नहीं करती है। कई एजेंसियों ने बेरोजगारी के जो आंकड़े जारी किए हैं वे बड़े गंभीर हैं। मोदी सरकार ने २ करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, इसके उलट राष्ट्रीय एजेंसियों के आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०१८ में १२ हजार से ज्यादा युवाओं ने बेरोजगारी से त्रस्त होकर आत्महत्या की। लोगों को रोजगार मिले, इसके लिए किसी तरह का कोई कार्यक्रम तैयार नहीं किया। केन्द्र सरकार कॉरपोरेट जगत के लोगों को छूट दे रही है। मंदी को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है।
प्रवक्ता अहमद शमशाद ने बताया कि देश में राजीव गांधी को बहुमत से सरकार मिली थी। उन्होंने पंचायती राज को पूरे भारत में सशक्त बनाया। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने जो 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, वह झूठा निकला। जबकि राजस्थान सरकार ने 1 लाख लोगों के लिए नौकरी की व्यवस्था की।
श्री शुक्ला ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश से १० प्रवक्ता चयन किए जाएंगे। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक भाषण 2 से 3 मिनट का होगा। नौकरी के मुद्दे पर श्री शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पिछले ११ महीने में ५ लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा। ११६४० सरकारी पदों को भरा गया है। मध्यप्रदेश में ४० प्रतिशत बेरोजगारी घटी है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता पर आधारित एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया। पत्रकार वार्ता में युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्रभानसिंह चंदेल, बबलू खींची, शकील अहमद, आशीष, कमल, ओम, अमन आदि उपस्थित थे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments