वेबसाइट पर बुनियादी मापदण्डों के माध्यम से रेरा के कार्यो और परिणामों को भी दर्शाया जायेगा
रेरा अध्यक्ष श्री ॲनटोनी डिसा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उप समिति की बैठक संपन्न
भोपाल- 14, फरवरी 2020
रेरा अध्यक्ष तथा देश के राज्यों की रेरा की अखिल भारतीय फोरम की वेबसाईट उप समिति के समन्वयक श्री ॲन्टोनी डिसा की अध्यक्षता में आज भोपाल में रेरा प्राधिकरणों की नवगठित राष्ट्रीय समिति की उप समिति की बैठक संपन्न हुई। देश के राज्यों के रेरा की अखिल भारतीय फोरम की उपयोगी जानकारी देने वाली वेबसाइट बनेगी। बैठक में तय किया गया कि वेबसाईट पर सभी प्रदेशों के रेरा प्राधिकरणों की जानकारी देखने की सुविधा जनता को मिल सके। साथ ही वेबसाईट को ज्यादा से ज्यादा उपयोगी और आसान बनाया जाना चाहिए। बैठक में समिति के सदस्य महाराष्ट्र रेरा अध्यक्ष श्री गौतम चर्टजी तथा राजस्थान रेरा अध्यक्ष श्री एन.सी. गोयल विशेष रूप से मौजूद थे।
बैठक के दौरान तीनों राज्यों के रेरा अध्यक्षों ने अपने-अपने विचार रखते हुए उपयोगी सुझाव भी दिये। बैठक में तय किया गया कि बनाई जा रही वेबसाईट को अधिक से अधिक उपयोगी और आसान बनाया जाना चाहिए। ऐफों रेरा की बेवसाईट पर बुनियादी बिन्दुओं तथा मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए जानकारी प्रदर्शित होना चाहिए। वेबसाईट में राज्य स्तर की रेरा प्राधिकरणों के कार्य परिणामों को भी दर्शाना चाहिए। वेबसाईट में महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी के प्रदर्शन का प्रावधान किया जाये, जिससे इच्छुक नागरिक चाहे तो किसी भी राज्य की रेरा प्राधिकरण की साईट पर सीधे ही जा सके ।
बैठक में की गई चर्चाओं के आधार पर मध्यप्रदेश रेरा के अध्यक्ष श्री ॲन्टोनी डिसा अखिल भारतीय फोरम की माह मार्च में दिल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में प्रस्तावित वेबसाईट का प्रस्तुतीकरण तथा प्रस्ताव देंगे।
वेबसाइट की रूपरेखा तय करने तथा इसके लिंक देश के समस्त रेरा के वेबसाइट से करने के लिए तौर तरीके पर विचार करने तथा निर्णय लेने के लिए समिति की पहली बैठक भोपाल में आयोजित की गई।-बैठक में मैपआईटी व्दारा तैयार किए गए मसौदे के प्रारूप को प्रस्तुत किया गया और इसकी सराहना समिति के सभी सदस्यों व्दारा की गई।
प्रबंध संचालक मैपआईटी के श्री नंद कुमारम ने मैपआईटी द्वारा तैयार की गई, ऐफोरेरा बेवसाईट का प्रस्तुतिकरण दिया।
अखिल भारतीय फोरम ने मध्यप्रदेश के आईटी साफ्टवेअर की गुणवत्ता तथा उत्तम स्वरूप को मद्देनजर रखते हुए मैपआईटी को अखिल भारतीय फोरम वेबसाइट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि भू संपदा (विनियमन और विकास) एक्ट के 2017 के लागू होने के बाद अभी तक 26 राज्यों में रेरा प्राधिकरणों द्वारा किए जाने वाले नवाचारों और अनुभवों से मिली सीखों को परसपारिक आदान -प्रदान तथा उनसे लाभांवित होने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर ऐफोरेरा संस्था का 2019 में दिल्ली में गठन किया गया था। जिससे रेरा एक्ट से आवंटी को आधिकारिक तौर पर आसानी से लाभ दिया जा सके तथा रियल स्टेट को प्रोत्साहित भी किया जा सके ।
बैठक में सचिव रेरा श्री चंद्रशेखर वालिंबे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अभय बेडेकर, उप प्रबंध संचालक मैपआईटी श्री फ्रेंक नोबल, प्रभारी आईटी सेल रेरा श्रीमती पारूल दुबे जोशी सहित अन्य अधिकरी मौजूद थे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments