उज्जैन 19 फरवरी। आगामी मार्च माह में 11 एवं 12 मार्च को 121 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस विवाह सम्मेलन में विभिन्न आयोजनों के लिये जिनमें बैण्ड-बाजा, टेन्ट, घोड़े, बग्घी तथा वैवाहिक जोड़ों को भेंटस्वरूप दिये जाने वाली सामग्री के लिये जनसहयोग की आवश्यकता है। अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती बिदिशा मुखर्जी ने जिले के समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों तथा दानदाताओं से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी ओर से सहयोग करें। सहयोग आर्थिक एवं भेंटस्वरूप दी जाने वाली सामग्री का दिया जा सकता है। सहयोग करने के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी से कार्यालय में तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री सीएल पंथारी से मोबाइल नम्बर 8878163784 पर अथवा कार्यालय में जाकर सम्पर्क किया जा सकता है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments