हरिद्वार, दिनांकः 18 फरवरी, 2020
हरिद्वार कुम्भ 2021 की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त रविनाथ रमन ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक लेते हुए उन्होंने कहा अस्थाई कार्य की डिटेल कार्य योजना प्रस्तुत किया जाए।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा सभी कार्यो का औचित्य प्रस्तुत किया जाये तथा कार्यो के गुणवत्ता की जाँच करा ली जाए।
आई जी मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि ट्रैफिक को निर्बाध रूप से चलाने के लिये ट्रैफिक मेला प्लान के अन्तर्गत हर 10-15 किमी पर जे.सी.बी. इत्यादि वाहन का सेटअप रखा जाएगा। सम्पूर्ण मेला अवधि में आवश्यकता के अनुसार इनका प्रयोग होगा।
घाटों पर दुर्घटनाओं से बचाव के लिये सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश दिये गए। बी एच ई एल 4 लेन मध्य मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा।
मेला श्रद्धालुओं को परिवहन सुविधाओं के लिये अस्थाई बस अड्डे के लिये पुलिस से समन्वय किया जाएगा। ऋषिकेश, मोतीचूर, बैरागी कैम्प, धीरवाली, दक्ष द्वीप, ऋषिकुल में अस्थाई बस अड्डा बनाने का प्रस्ताव रखा गया।
बड़े स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये संस्कृति विभाग 5000 क्षमता का ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव है। मेले में इमरजेंसी में वाटर एम्बुलेंस का भी प्रयोग किया जाएगा। बड़े स्तर पर अस्थाई चिकित्सालय का प्रबन्ध होगा। अग्नि सुरक्षा के लिये प्रत्येक विभागों को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित कैम्प में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा यंत्र, उपकरण रखेंगे।
बैठक में निर्देश दिया गया कि सुरक्षा विषय पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन किया जाएगा।
बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिये पूर्व कुम्भ क्षेत्र 630 हेक्टेयर की तुलना में कुम्भ 2021 में 1454 हेक्टेयर का प्रयोग किया जाएगा। पूर्व कुम्भ मे 210 हेक्टेयर की तुलना में कुम्भ 2021 में लगभग 550 हेक्टेयर में 150 से 200 पार्किंग स्थल बनाये जाएंगे।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, एम.एन.ए. नरेंद्र भंडारी, हरबीर सिंह,एडीएम के.के मिश्रा, वित्त नियंत्रक वीरेंद्र कुमार, सी.एम.ओ. सरोज नैथानी इत्यादि थे। सहायक निदेशक, सूचना नोडल अधिकारी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments