जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी. रविशंकर ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को शासकीय कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रीय भ्रमण करने तथा कार्यों में गुणवत्ता तथा उचित प्रगति सुनिश्चत करने के निर्देश दिये।
हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी. रविशंकर ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को शासकीय कार्यों में पारदर्शिता व समयबद्धता हेतु अधिक से अधिक क्षेत्रीय भ्रमण करने तथा कार्यों में गुणवत्ता तथा उचित प्रगति सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपरिहार्य परिस्थिति, वीआईपी ड्यूटी, शासन स्तर की वी.सी. आपातकालीन बैठक, तहसील दिवस को छोड़कर क्षेत्रीय भ्रमण के दृष्टिगत सप्ताह में एक दिवस मंगलवार को कोई बैठक आयोजित नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments