- सेंसेक्स 41255 और निफ्टी 12110 के स्तर पर
मुंबई : 20/02/2020 | वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। हालांकि छोटे-मझोले शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल गैस शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का ऑइल एंड गैस इंडेक्स 0.10 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल शेयर बाजार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं फार्मा, आईटी, रियल्टी और ऑटो शेयर से बाजार को सहारा मिल रहा है। सेंसेक्स 56 अंक की कमजोरी के साथ 41255 के आसपास और निफ्टी 15 अंक की कमजोरी के साथ 12110 के आसपास नजर आ रहा है। सेंसेक्स में इंड्सइंड बैंक, ओएनजीसी, सनफार्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारती एयरटेल के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं कोटक बैंक, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments