केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत के आतिथ्य में हुआ मल्लखंब का समापन
उज्जैन: नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा अटल खेल मेले के अन्तर्गत आयोजित राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता का समापन रविवार को केंद्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
अपने उद्बोधन में श्री गेहलोत ने कहा कि खेलों के विकास के लिए हम सदैव प्रयासरत रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि उज्जैन में मल्लखंब की राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित हो। इसके लिए नगर निगम और मल्लखंब एसोसिएशन प्रस्ताव दे दें , हम खेल मंत्री जी से बात कर के यह आयोजन सुनिश्चित कराएंगे।
आपने मल्लखंब प्रतियोगिता आयोजन के लिए नगर निगम की प्रशंसा करते हुए सम्मिलित होने वाले सभी बच्चों को शुभ कामनाएं दीं और विजेताओं को सम्मानित किया।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, अतिथि विधायक डॉ मोहन यादव, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, श्री बहादुर सिंह बोर्मूंडला, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, संयोजक श्रीमती आरती तिवारी ने नगर निगम द्वारा आयोजित अटल खेल मेले और मल्लक्खंब प्रतियोगिता पर प्रकाश डाला।
आरंभ में महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल, अध्यक्ष श्री सोनू गहलोत और आयुक्त श्री ऋषि गर्ग, जोन अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश सोनी, श्री संजय कोरठ सहित उपस्थित पार्षदों और खेल पदाधिकारियों द्वारा श्री गहलोत का स्वागत किया। संचालन श्रीमती राजश्री जोशी ने किया। इस अवसर पर मल्लखंब एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित खेल प्रेमी बड़ी संख्या में सम्मिलित रहे।
*विजेताओं का चार्ट संलग्न है*
बालक 16 वर्ष से अधिक (सिनियर)
1 राजवीर सिंह पवार उज्जैन I
2 चन्द्रशेखर चैहान उज्जैन II
3 विश्नेश सुगन्धि उज्जैन IV
4 रितिक चन्देरिवलि उज्जैन III
5 शुभम शर्मा V
6 शीवांश कोशल उज्जैन VI
बालीका 16 वर्ष से अधिक (सिनियर)
1 सोनू मल्डावलीया उज्जैन I
2 शिवानी कीलोरिप्त उज्जैन I I
3 संजना प्रजापत उज्जैन III
4 वैष्णवी कहार उज्जैन IV
5 तनिषा जाधव उज्जैन V
6 पूजा गुप्ता उज्जैन VI
जूनियर बालक 18 वर्ष से कम
1 पंकज गरगामा उज्जैन I
2 प्रणव कोरी उज्जैन II
3 इन्द्रजीत नागर उज्जैन III
4 भूपेन्द्र शर्मा उज्जैन IV
5 मोहीत मालवीय V
6 कुन्दन कछावा शाजापुर VI
जुनियर बालीका 16 वर्ष से कम
1 अनुसुईयाॅ बम्बोरिया उज्जैन I
2 पायल मण्डावलीया उज्जैन II
3 रितिका पोपन्डीया उज्जैन III
4 भारती शर्मा उज्जैन IV
5 रिद्धिमा शर्मा उज्जैन V
6 दिव्यांशी भाटीया उज्जैन VI
सब जुनियर प्रथम बालीका
1 भूमी तिवारी उज्जैन I
2 कनक तिवारी II
3 दिव्यांशी देवडा उज्जैन III
4 पूर्णिमा तिवारी उज्जैन IV
5 जाग्रती उज्जैन V
6 सिद्धि गुप्ता उज्जैन VI
सब जुनियर प्रथम द्वितीय
1 हर्षित कानडकर उज्जैन I
2 दृष्टी तिवारी उज्जैन II
3 जैसीका प्रजापती उज्जैन III
4 श्रेया उज्जैन IV
5 छाया भाटीया उज्जैन V
6 हिमांशी उज्जैन VI
सब जुनियर बालक (प्रथम) 12 वर्ष से कम
1 निरज शाजापुर I
2 युवराज गाडगे भोपाल II
3 आदर्श झीरवार उज्जैन III
4 प्रद्यूम शास्त्री उज्जैन IV
5 किरतन मरमट उज्जैन V
6 आदेश मिश्रा उज्जैन VI
सब जुनियर बालक द्वितिय (14 वर्ष से कम)
1 देवेन्द्र पाटीदार उज्जैन I
2 यतिन कोरी उज्जैन II
3 मोहित धाकड उज्जैन IV
4 जीवन आगर मालवा III
5 नमन सोलंकी उज्जैन V
6 रोहन शाजापुर VI
उक्त चयनित खिलाडी सब जुनियर प्रथम एवं द्वितिय बीलासपुर 4 से 7 मार्च 2020
जुनियर व सिनियर बालक बालीका भीमावरम आॅध्रप्रदेश 19 से 23 मार्च 2020
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments