उज्जैन : आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को महाकाल मंदिर के चारों ओर आस पास के मार्गो एवं क्षैत्रों का निरीक्षण कर निगम द्वारा कराई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में अपेक्षित संशोधन एवं सुधार के निर्देश दिये।
इंटरप्रिटिशन सेन्टर से हरसिद्धी की ओर जाने वाले मार्ग पर रोड किनारे माड्यूलर टायलेट रखने के साथ ही आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने रोड किनारे की कच्ची जमीन फुटपाथ को समतल कर व्यवस्थित किये जाने के निर्देश दिये ताकि पैदल व्यक्तियों को सुविधा मिल सके। इसी रोड पर अनावश्यक अनुपयोगी चेम्बर और गड्डे भरवाए जाकर रास्ता क्लियर कराए जाने के निर्देश दिये गए।
हरसिद्धी चौराहा तथा महाकाल मंदिर के सामने और साईड के रोड़ पर अस्थाई अतिक्रमण, दुकानों के बाहर सामान रखा पाए जाने पर आयुक्त ने निर्देशित किया कि इस प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण तत्काल हटवाएं। आपने अन्नक्षैत्र के समीप रोड किनारे रखी अनाधिकृत गुमटी हटवाकर इस स्थल पर भी पेयजल काउन्टर स्थापित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने बुधवार को भी कुछ स्थलों पर पेयजल काउन्टर बढ़ाए जाने के निर्देश देते हुए गुरूवार को सवेरे से श्रृद्धालुओं को पानी पिलाए जाने का कार्य आरंभ करने हेतु निर्देशित किया ताकि व्यवस्थाओं का जायजा लेकर समय रहते उनमें सुधार किया जा सके।
कन्ट्रोल रूम स्थापित
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार महाशिवरात्री के दृष्टिगत निगम द्वारा शहर में चार स्थानों भारतमाता मंदिर, चारधाम मंदिर, नृसिंहघाट एवं हरसिद्धी की पाल पर कंट्रोल रूम स्थापित किये जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं तथा अपेक्षित कर्मचारियों को तैनात किया गया है यह कन्ट्रोल रूम सूचना केन्द्र का भी कार्य करेंगे।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments