हरिद्वार। सचिव उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, राजेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड सचिवालय/उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2016 के घोषित चयन परिणाम दिनांक 30.01.2019 में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित श्री कुलदीप कुमार राठी, पुत्र श्री ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 नारसनकलां थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को जिलाधिकारी, हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा प्रेषित चरित्र सत्यापन के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रेषित किया गया था। श्री कुलदीप राठी द्वारा समीक्षा अधिकारी के पद पर दिनांक 27.12.2019 को कार्यभार ग्रहण किया गया था। वर्तमान समय में उक्त कार्मिक दिनांक 10 फरवरी, 2020 से चिकित्सा अवकाश पर है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के द्वारा प्रेषित पत्रांक आर-06/2020, दिनांक 26.02.2020 के अनुसार श्री कुलदीप कुमार राठी को धारा 420/120बी/201 भा0द0वि0 के तहत दिनांक 25.02.2020 को गिरफ्तार किया गया है तथा मा0 न्यायालय द्वारा उक्त कार्मिक को 10 दिवस न्यायिक अभिरक्षा रखा गया है।
तद्क्रम में उत्तरांचल सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के नियम 4 (3) (क) के प्राविधानान्तर्गत ‘कोई सरकारी सेवक यदि वह 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया हो चाहे निरोध आपराधिक आरोप पर या अन्यथा किया गया हो, निलम्बित करने के लिए, सक्षम प्राधिकारी के आदेश द्वारा निरोध के दिनांक से यथास्थिति निलम्बन के अधीन रखा गया या निरन्तर रखा गया समक्षा जाएगा‘ के अनुसार श्री कुलदीप राठी, समीक्षा अधिकारी पुत्र श्री ऋषिपाल सिंह निवासी ग्राम व पो0 नारसनकलां थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को निरोध के दिनांक 26 फरवरी, 2020 से निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है।
Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर
Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar
Comments