महात्मा गांधी के 151वें जयंती वर्ष की शुरुआत पर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और विशिष्ट व्याख्यान होगा
महात्मा गांधी के 151वें जयंती वर्ष की शुरुआत पर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और विशिष्ट व्याख्यान होगा
उज्जैन : शांति और अहिंसा के अद्वितीय उन्नायक महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती के अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर 2020, शुक्रवार को प्रातः काल 11 : 00 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय, विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय 'महात्मा गांधी : पर्यावरण चिंतन के परिप्रेक्ष्य में' पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे।
यह जानकारी देते हुए विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ यू एन शुक्ला ने बताया कि इस अवसर पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नई दिल्ली के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मद्य निषेध सप्ताह का शुभारंभ कुलपति प्रो पांडेय द्वारा किया जाएगा।
प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, कुलसचिव डॉ शुक्ला ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध प्रबुद्ध जनों से किया है।
Comments