राष्ट्रीय एकता दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में कार्यक्रम आयोजित उज्जैन : सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के शलाका दीर्घा में 12:00 बजे से कार्यक्रम माननीय कुलपति जी की अध्यक्षता में आयोजित है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता की शपथ माननीय कुलपति जी द्वारा दिलाई जाएगी एवं विशिष्ट व्याख्यान : लेफ्टिनेंट जनरल श्री रमेश कुमार राणा, जबलपुर का होगा। श्री राणा असम राइफल्स बटालियन के आईजी, एनडीए में इंस्ट्रक्टर, जम्मू कश्मीर एवं चाइना बॉर्डर में अनेक बार एरिया कमांडर भी रहे हैं। राष्ट्रीय एकता पर चर्चा करेंगे। Bkk News Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets - http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar