शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय में पांचवा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस संपन्न
उज्जैन : शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय मंगलनाथ रोड उज्जैन में पांचवा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया.
भगवान धन्वंतरि के मंदिर में पूजन भूतपूर्व प्राचार्य डॉ डीके खरे ने किया. इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर सतुआ ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के घोषणा पर प्रतिवर्ष कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को आयुर्वेद के आदि वैद्य भगवान धन्वंतरी के अवतरण दिवस को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भगवान धन्वंतरी ने संसार को रोगों से बचने व स्वास्थ्य की देखभाल करने का उपाय प्रदान किया है.
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर ओपी व्यास ने महामारी कोरोना से बचने के उपाय, आयुर्वेदिक समाधान बताया.
डॉ जितेंद्र कुमार जैन ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का महत्व बताया.
पांचवी राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर डॉक्टर वेद प्रकाश व्यास, डॉ सुनीता डी राम, डॉ अजय कीर्ति जैन, डॉ नरेश जैन, डॉ मुकेश गुप्ता, डॉक्टर शिरोमणि मिश्रा, डॉ आशीष शर्मा, डॉक्टर राजेश उईके सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी बीएएमएस के छात्र-छात्राएं व एमडी के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉक्टर प्रकाश जोशी ने दी ।
Comments