निगमों एवं मण्डलों, समिति परिषदों और प्राधिकरणों के अध्यक्ष का कार्यभार संबंधित विभाग के भार साधक मंत्री को सौंपने के आदेश जारी
भोपाल : राज्य शासन द्वारा निगमों एवं मण्डलों, समिति/परिषदों/प्राधिकरणों के अध्यक्ष का कार्यभार संबंधित विभाग के भार साधक मंत्री को सौंपे जाने के आदेश आज जारी कर दिये गये हैं। यह आदेश पूर्व में प्रदेश के समस्त निगमों/मण्डलों/प्राधिकरणों/समितियों/ परिषदों एवं अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/संचालक सदस्यों के लिये मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त किये जाने वाले आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जारी किया गया है।
Comments