विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिताएं आयोजित
उज्जैन : आज विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में सभी जिलों से 3 छात्र एवं तीन छात्राएं विश्वविद्यालय में उपस्थित हुए ।
चयन प्रक्रिया से पूर्व स्वयंसेवकों ने विक्रम कीर्ति मंदिर स्थित संग्रहालय के आसपास स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में माननीय कुलपति जी प्रो. अखिलेश कुमार पांडे जी भी उपस्थित हुए और उन्होंने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। माननीय कुलपति जी ने विभिन्न संक्रामक बीमारियों के रोकथाम और जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि स्वच्छता के माध्यम से हम शरीर और मन दोनों को ही शुद्ध रख सकते हैं और विभिन्न संक्रामक बीमारियों को रोक सकते हैं ।
आपने स्वयंसेवकों के द्वारा कोरोना काल मैं किए गए कार्य जैसे मास्क बनाकर वितरण करना सैनिटाइजेशन सुरक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से जागरूकता चित्रकला रंगोली पोस्टर निर्माण आदि के माध्यम से जागरूकता के कार्यों की सराहना की और कहा कि आप लोगों के द्वारा संभाग में समाज उत्थान के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है और मैं चाहूंगा कि विश्वविद्यालय में आप लोगों को आमंत्रित कर इस विषय पर एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन हो ।
आज पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर आगरा के लिए स्वयंसेवकों का चयन हुआ जिसमें उपस्थित 40 स्वयंसेवकों में से 3 छात्र और छात्राएं दिनांक 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित होने वाले शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का प्रतिनिधित्व करेंगे आज के कार्यक्रम मैं राष्ट्रीय समन्वयक डॉ प्रशांत पुराणिक ने माननीय कुलपति जी का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर पूरे संभाग में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों को रेखांकित किया।
Comments