नगरीय निकायों के आम चुनाव के संचालन एवं क्रियान्वयन के लिये उज्जैन कलेक्टर द्वारा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
नगरीय निकायों के आम चुनाव के संचालन एवं क्रियान्वयन के लिये उज्जैन कलेक्टर द्वारा नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
उज्जैन 07 नवम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार आगामी नगरीय निकायों के आम चुनाव के सुचारू संचालन एवं सुदृढ़ क्रियान्वयन के लिये नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नियुक्त किये गये समस्त नोडल अधिकारी सौंपे गये कार्यों को समय-सीमा में आयोग के द्वारा निर्देशों एवं अनुदेशों के अध्याधीन रहते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक प्रतिवेदन स्थानीय निर्वाचन के जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी आवश्यकता अनुसार कार्य सम्पादन के लिये अपने स्तर से दल गठन कर कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जारी करायेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के तहत निर्वाचक नामावली के कार्य के लिये डिप्टी कलेक्टर सुश्री गरिमा रावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिये सहायक नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीति चौहान को बनाया गया है। ईवीएम एवं डीएमएम प्रबंधन के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री वीएस दांगी एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री वीवीएस चौधरी, कार्मिक प्रबंधन के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव व सुश्री रमा नाहटे, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री अंकित अस्थाना एवं सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम श्री संजीव साहू, डॉ.संदीप नाडकर्णी, डॉ.विजय सुखवानी, श्री अनिल जैन, श्री आरके तिवारी, कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सहायक नोडल अधिकारी जिले के समस्त एसडीएम, सामग्री प्रबंधन के लिये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आरएम त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री कल्याणी पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम, श्री नवीन छलोत्रे को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार रूटचार्ट कार्य के लिये नोडल अधिकारी एसडीएम श्री संजीव साहू एवं सहायक नोडल अधिकारी सुश्री अभिलाषा चौरसिया, श्री मनोज राजवानी, श्री डोंगरसिंह परिहार, परिवहन प्रबंधन कार्य के लिये एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी को नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी आरटीओ श्री संतोष मालवीय, खाद्य नियंत्रक श्री मोहनलाल मारू, रक्षित निरीक्षक एवं समस्त खण्ड स्तरीय खाद्य निरीक्षक को बनाया गया है। आदर्श आचरण संहिता के क्रियान्वयन के लिये नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम श्री क्षितिज सिंघल एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त एसडीएम, नगर निगम उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता तथा समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बनाया गया है। मतपत्रों के प्रबंधन कार्य के नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री दीपक कुमार चौरसिया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त एसडीएम, समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर, श्री दिलीप सोनी को बनाया गया है। मीडिया मैनेजमेंट कार्य के लिये नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त संचालक जनसम्पर्क सुश्री रश्मि देशमुख एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एचएस शर्मा जनसम्पर्क को बनाया गया है। मतगणना प्रबंधन कार्य के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एएस रघुवंशी, श्री दीपक कुमार चौरसिया, समस्त उप कोषालय अधिकारी, नगर निगम उपायुक्त श्री मनोज कुमार पाठक को बनाया गया है।
इसी तरह कम्युनिकेशन प्लान प्रबंधन कार्य के लिये नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अभय तोमर एवं श्री गिरीश तिवारी को बनाया है। आईटी प्रबंधन कार्य के नोडल अधिकारी एसडीएम श्री जगदीश मेहरा एवं इनके सहायक नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र यादव व श्रीमती बिंदु डोडिया को बनाया है। सामग्री प्रदाय एवं वापसी प्रबंधन कार्य के लिये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री कल्याणी पाण्डेय, तहसीलदार श्री श्रीकान्त शर्मा एवं सहायक नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री सुनील शाह एवं समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी व श्री आरके तिवारी को बनाया गया है। वित्तीय प्रबंधन कार्य के नोडल अधिकारी टीओ श्री दीपक कुमार चौरसिया, जिला खनिज अधिकारी सुश्री रश्मि पाण्डेय एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त एसडीएम, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्री शेरसिंह पहाड़िया, श्री अजय चौधरी को बनाया गया है। शिकायतों की मॉनीटरिंग कार्य के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सीएल केवड़ा व सुश्री रश्मि पाण्डेय को बनाया गया है। मतदाता जागरूकता कार्य के लिये नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम श्री क्षितिज सिंघल एवं सहायक नोडल अधिकारी जनसम्पर्क संयुक्त संचालक सुश्री रश्मि देशमुख, श्री रामबाबू शर्मा, श्री साबिर अहमद सिद्धिकी को बनाया गया है। सांख्यिकी आंकड़ों के प्रबंधन कार्य के लिये नोडल अधिकारी श्री एससी गुप्ता, श्री धर्मेन्द्र यादव एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री तरूण कोचर, श्री देवाशीष श्रीवास्तव को बनाया गया है। मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी आयुक्त नगर पालिक निगम श्री क्षितिज सिंघल एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एएस रघुवंशी, श्री सुनील शाह, ऑब्जर्वर की व्यवस्था के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री डीएस सिसौदिया एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री एमएल मारू, श्री संजेश गुप्ता, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी श्री एसके रेवाल एवं सहायक नोडल अधिकारी समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर को बनाया गया है। नाम निर्देशन के कार्य के लिये नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री जगदीश मेहरा एवं सहायक नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री मनोज पाठक, श्री सुमित शर्मा, निर्वाचन व्यय लेखा प्रबंधन कार्य के लिये नोडल अधिकारी कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक सुश्री सुषमा ठाकुर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री विश्वमोहन खरे, श्री लुकमान अली, श्री रविन्द्र शिंदेकर, श्री प्रमोद राठौर, श्री धारासिंह मीणा, श्री अनिल कुमार सक्सेना और निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र प्रबंधन एवं फेसेलिटेशन सेन्टर की स्थापना के कार्य के लिये नोडल अधिकारी श्रीमती मेघना भट्ट एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री सुमित शर्मा, श्री पीएस सोलंकी को बनाया गया है।
समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्वाचन कार्य समयावधि में पूर्ण करें। जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत होने वाली प्रत्येक नस्ती उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जाये। उक्त आदेश तुरन्त प्रभावशील होकर नगरीय निकाय निर्वाचन 2020-21 की समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।
Comments