सर सी वी रमन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में स्मृति व्याख्यान का आयोजन
भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आज दिनांक 7 नवंबर 2020 को नोबेल पुरस्कार विजेता भारतरत्न सर सी वी रमन के जन्मोत्सव के उपलक्ष में स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए के पांडे द्वारा की गई। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त आचार्य एवं प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री प्रोफेसर आर के छजलानी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगान, सरस्वती वंदना एवं सर सी वी रमन को पुष्पांजलि अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण डॉक्टर स्वाति दुबे, विभागाध्यक्ष भौतिकी अध्ययनशाला द्वारा दी गई एवं विभाग की जानकारी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अतिथि परिचय डॉक्टर निश्चल यादव ने दिया एवं विभाग की शैक्षणिक एवं शैक्षिकेतर गतिविधियों की जानकारी से माननीय कुलपति जी को अवगत कराया।
सर सी वी रमन के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय द्वारा सर सी वी रमन के जीवन के मुख्य पहलुओं से अवगत कराया एवं बताया कि किस प्रकार से सीमित संसाधनों से मौलिक शोध की जा सकती है। आवश्यकता है लगन की एवं एकाग्रता की साथ ही उन्होंने नई पीढ़ी के छात्र-छात्राओं यह सीख दी की ज्यादा से ज्यादा हस्तलिखित कार्य करने का प्रयास करें, जिससे कि विषय पर पकड़ बनाई जा सके ।
मुख्य वक्ता के रूप में सेवानिवृत्त आचार्य प्रोफेसर आरके छजलानी ने भारतरत्न सर सी वी रमन के जीवन शैली के बारे में बताते हुए उनके विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रमन स्पेक्ट्रम की खोज को समझाया। उन्होंने बताया कि सर सी वी रमन न केवल पहले भारतीय अपितु पहले एशियाई वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अपूर्वा मूले द्वारा किया गया एवं आभार डॉ गणपत अहिरवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर उमा शर्मा, डॉ संदीप तिवारी डॉ कमल बुनकर, डॉक्टर राजबोरिया एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments