■ भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त श्री पारस चन्द्र जैन ने सभी लम्बित प्रकरणों को जल्दी निराकरण करने के दिए निर्देश ■ भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय https://www.facebook.com/395226780886414/posts/1217367758672308/ भोपाल, बुधवार, 30 दिसम्बर, 2020 । दो दिन के भोपाल प्रवास के दौरान भारत एवं स्काउट गाइड मध्यप्रदेश के मुख्य राज्य आयुक्त व उज्जैन-उत्तर (मध्यप्रदेश) के लोकप्रिय विधायक, पूर्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन श्री पारस चन्द्र जैन जी ने श्री रमेश शर्मा जी , श्री राजीव जैन (सहायक राज्य आयुक्त, स्काउट), श्री बी॰एल॰ शर्मा , श्री हरिदत्त शर्मा , उपाध्याय मेडम एवं सचिव श्री जनवदे जी की उपस्थिति में कर्मचारियों के सभी लम्बित प्रकरण, ऑडिट , पत्रिका व अन्य विषयों पर सख़्ती से समय सीमा में कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देश दिए गए । इस के तहत श्री पारस चन्द्र जैन जी ने श्री रमेश शर्मा जी , श्री राजीव जैन, श्री हरिदत्त शर्मा , श्री बी॰एल॰ शर्मा , उपाध्याय जी आदि के साथ आयुक्त भोपाल संभाग श्री कवीन्द्र कियावत जी व स...