उज्जैन :- राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर 2020 के उपलक्ष में "स्वस्थ ग्रह हेतु अभियान " Mission for Healthy Planet के अंतर्गत भौतिक अध्ययनशाला एवं फिजिक्स क्लब द्वारा जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
सभी शिक्षक गण, कर्मचारी गण, अधिकारीगण गण, छात्र-छात्राएं एवं शहर के सभी जागरूक एवं आत्मीय जन सादर आमंत्रित हैं। ऊर्जा संरक्षण के इस महती कार्य में अपना योगदान देने का आह्वान आयोजक संस्था ने किया है।
दिनांक 14 दिसंबर 2020
वार: सोमवार
समय : प्रातः 8:00 बजे
स्थान :माधव भवन , कोठी रोड विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
सभी से अनुरोध है कि कृपया इस अवसर पर अपनी साइकिल के साथ पधारें।
Comments