विक्रम विश्वविद्यालय में बी जे एम सी पाठ्यक्रम में प्रवेश जारी ; विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों पर 10 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
विक्रम विश्वविद्यालय में बी जे एम सी पाठ्यक्रम में प्रवेश जारी
विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में रिक्त सीटों पर 10 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन - बीजेएमसी प्रारंभ हो गया है। इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में किसी भी संकाय में स्नातक उपाधि प्राप्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। हिंदी अध्ययनशाला में प्रारंभ हुए इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी 7 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पाठ्यक्रम 30 सीटों के साथ प्रारंभ किया गया है।
वर्तमान दौर में पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में नई संभावनाएं मूर्त हो रही हैं। जनसंचार अत्यंत महत्वपूर्ण विधा के रूप में विस्तार पा रहा है। बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम के अध्ययन के पश्चात रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं। इनमें प्रमुख हैं : पत्रकारिता, जनसम्पर्क, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पत्रकारिता, विज्ञापन, रेडियो, सोशल मीडिया, न्यूज एजेंसी, न्यूज वेबसाइट, प्रोडक्शन हाउस, न्यूज चैनल, प्रसार भारती, पब्लिकेशन डिजाइन, फोटोग्राफी, फिल्म मेकिंग आदि। जनसंचार में उपाधिप्राप्त विद्यार्थी फ्रीलान्सिंग भी कर सकते हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं, उनकी ऑनलाइन लिंक 10 जनवरी 2021 तक खुली रहेगी। इच्छुक विद्यार्थी संबंधित अध्ययनशाला / संस्थान में संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, विश्वविद्यालय में नवस्थापित विधि अध्ययनशाला में एल एल एम, दर्शनशास्त्र अध्ययनशाला में एम ए योग एवं हिंदी अध्ययनशाला में हाल ही में प्रारंभ किया गए रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में भी प्रवेश जारी है।
Comments