लोक नाट्य माच राजा इंदरमल (स्वच्छता को नायक) का मंचन 19 जनवरी को होगा ; मालवी माच मंडल द्वारा होगा माच खेल का मंचन
उज्जैन : मालवी माच मंडल द्वारा मालवा के लोक नाट्य माच के खेल राजा इंदरमल (स्वच्छता को नायक) का मंचन 19 जनवरी 2021 को उज्जैन के अभिरंग नाट्यगृह, कालिदास संस्कृत अकादमी में शाम 6.30 बजे होगा। राजा इंदरमल (स्वच्छता को नायक) माच सुंदरलाल मालवीय और यशस्विनी निगम द्वारा लिखित है। माच निर्देशन सुंदरलाल मालवीय ने किया है।
मंचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन होंगे। अध्यक्षता सुनील मिश्र , फिल्म समीक्षक एवं संस्कृतिकर्मी, भोपाल करेंगे। विशेष अतिथि श्रीपाद जोशी, मध्य क्षेत्र प्रमुख संस्कार भारती, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शिव चौरसिया तथा वरिष्ठ माच कलाकार कृष्णा वर्मा होंगी।
Comments