विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 25 जनवरी तक ; एलएलएम, बी जे एम सी एवं रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में जारी हैं ऑनलाइन प्रवेश आवेदन
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से प्रारंभ हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की तिथि भी 25 जनवरी रहेगी। विश्वविद्यालय में नवस्थापित विधि अध्ययनशाला में एल एल एम एवं हिंदी अध्ययनशाला में प्रारंभ किया गए बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - बीजेएमसी एवं रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश निरन्तर है।
Comments