विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी 2021 को विशिष्ट व्याख्यान होगा ; महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि होगी
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर
30 जनवरी 2021 को विशिष्ट व्याख्यान होगा
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि होगी
शांति और अहिंसा के अद्वितीय उन्नायक महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं विशिष्ट व्याख्यान सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो आर सी वर्मा ‘महात्मा गांधी और उनका वैज्ञानिक दृष्टिकोण’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पांडेय करेंगे।
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, आयोजन 30 जनवरी 2021, शनिवार को प्रातः काल 11 : 00 बजे महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय परिसर, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सम्पन्न होगा। प्रभारी कुलसचिव डॉ डी के बग्गा ने प्रबुद्धजनों, छात्र - छात्राओं और गणमान्य नागरिकों से आयोजन में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
Comments