विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी तक ; एलएलएम, बी जे एम सी एवं रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में जारी हैं ऑनलाइन प्रवेश आवेदन
विक्रम विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन 5 फरवरी तक
एलएलएम, बी. जे. एम. सी. एवं रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति पाठ्यक्रम में जारी हैं ऑनलाइन प्रवेश आवेदन
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में संचालित जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं, उनकी ऑनलाइन लिंक अब 5 फरवरी 2021 तक खुली रहेगी। इस अवधि में अर्हताप्राप्त विद्यार्थी प्रवेश शुल्क भी जमा कर सकेंगे। प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी संबंधित अध्ययनशाला या संस्थान में संपर्क कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा, कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, विक्रम विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से प्रारंभ हुए विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की तिथि भी 5 फरवरी रहेगी। विश्वविद्यालय में नवस्थापित विधि अध्ययनशाला में एल एल एम एवं हिंदी अध्ययनशाला में प्रारंभ किया गए बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - बीजेएमसी एवं रामचरितमानस में विज्ञान और संस्कृति प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश जारी है।
Comments