राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं शिवाज योग संस्थान जयपुर द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह का अयोजन 06 एवं 07 मार्च को आयोजित
राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना एवं शिवाज योग संस्थान जयपुर द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह का अयोजन दिनांक 06 एवं 07 मार्च 2021 को वर्धमान भवन, नवीन विधानसभा भवन के पास, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। देश लगभग 60 साहित्यकारो का सम्मान एवं परिचय पुस्तिका 'सम्पर्क ' विमोचन एक गरिमामय कार्यक्रम में होने जा रहा है।
जिसकी अध्यक्षता डॉ. अखिल शुक्ला(अभिभाषक) जयपुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ब्रजकिशोर शर्मा(अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना), डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा(कुलानुशासक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता मंडल(कोलकाता), अनिल लढ्ढा(अध्यक्ष, सम्पर्क संस्थान जयपुर) एवं डॉ. ममता झा(राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई) मुम्बई उपस्थित रहेंगे। संयोजक डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर रहेगी।
06/3/21 को रात्रि 7.30 बजे एक सरस राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है। जिसकी अध्यक्षता डॉ. चेतना उपाध्याय(राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महिला इकाई) करेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नीलिमा रिक्कू(सम्पादक, समर्था जयपुर), श्रीमती गरिमा गर्ग पंचकुला, डॉ. नेहा नाहटा दिल्ली, श्रीमती निरूपमा चतुर्वेदी जयपुर उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय महासचिव प्रभु चौधरी, प्रवक्ता सुन्दरलाल जोशी 'सूरज' डॉ. रेनू सिरोया कुमुदनी, श्रीमती पूर्णिमा कौशिक, डॉ. मुक्ता कौशिक एवं सुश्री रोहिणी डावरे आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये साहित्यकारों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
Comments