शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वाधान में श्री कृष्ण कॉलोनी में मानव सेवा समिति के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के तत्वाधान में श्री कृष्ण कॉलोनी में मानव सेवा समिति के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
उज्जैन : शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालयीन चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा के आदेशानुसार श्री कृष्ण कॉलोनी में मानव सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्योंकि नर की सेवा ही नारायण सेवा है। आयुर्वेद का मूल उद्देश्य स्वस्थ पुरुष के स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी पुरूष के रोग को दूर करना इसी उद्देश्य से मानव सेवार्थ चिकित्सा केम्प का आयोजन किया गया जिसमें म.प. शासन द्वारा प्रदाय उपलब औषधियाँ प्रदाय की गई।
इस चिकित्सा शिविर में डॉ. प्रकाश जोशी, डॉ. अकिता पाल, डॉ. आयुषी जैन, डॉ. प्रिया मोर्य, डॉ. शुभम शर्मा एवं औषधि वितरण हेतु श्री प्रमोद शुक्ला, श्री ओमप्रकाश मालवीय इस अवसर पर मानव सेवा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया एवं अधीक्षक डॉ. ओ. पी. शर्मा द्वारा दी गई।
Comments