उज्जैन। श्री गुरु योग आश्रम के तत्वावधान में स्थानीय दत्त अखाड़ा, सिंहस्थ द्वार पर सात दिवसीय विशिष्ट कायाकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन में नाड़ी रोग एवं कायाकल्प विशेषज्ञ योग गुरु श्री प्रमोदानंद वेदांती, हरिद्वार का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त होगा । शिविर में सभी प्रतिभागियों को शरीर के संपूर्ण शुद्धीकरण हेतु नि:शुल्क कायाकल्प काढ़ा वितरित किया जाएगा ।
संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में शिविर संयोजक योगाचार्य श्रीमती भूमिका दुबे एवं डॉ आशीष मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, शिविर में नाड़ी परीक्षण, नाड़ी शोधन, बॉडी अलाइनमेंट, योग निद्रा, सात चक्र पर ध्यान, पंचकर्म, षट्कर्म तथा योगाभ्यास के माध्यम से विभिन्न असाध्य रोगों का परीक्षण एवं निदान किया जाएगा । 01 मार्च 2021 से 7 मार्च 2021 तक चलने वाले 7 दिवसीय शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे एवं सायं 4:00 से 7:00 तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । शिविर के दौरान योग प्राकृतिक चिकित्सा एवं आयुर्वेद पर नियमित रूप से विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे ।
Comments