Skip to main content

रैली, जुलूस, गैर, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों का आयोजन, धरने आदि पर प्रतिबंध, उज्जैन कलेक्टर ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये

रैली, जुलूस, गैर, फाग उत्सव, मिलन समारोह, प्रदर्शन, मेलों का आयोजन, धरने आदि पर प्रतिबंध, कलेक्टर ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये

 उज्जैन 26 मार्च। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण आमजन के स्वास्थ्य एवं जीवन को लेकर प्रतिकूल परिस्थितियां निर्मित होने की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा-144 के तहत पूर्व में जारी आदेश दिनांक 22 मार्च 2021 को अधिक्रमित करते हुए उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। आदेश के तहत क्षेत्र में किसी भी प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक त्यौहारों/कार्यक्रम में निकलने वाली रैली, जुलूस, गेर, फाग उत्सव, शब बरात, ईस्टर एवं अन्य पर्वों पर किसी प्रकार का जुलूस, मिलन समारोह, किसी भी प्रकार के प्रदर्शन, मेलों के आयोजन, धरना आदि का आयोजन एवं सार्वजनिक रूप से लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। 


 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी किये गये आदेश अनुसार-


• सभी दुकानों एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर उनके संचालकों द्वारा मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जायेगा। सभी संस्थानों के संचालकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिये अपने प्रतिष्ठान/दुकान के आगे (बाहर) दो-दो गज की दूरी पर आवश्यक संख्या में गोले बनवाये जायेंगे। शासन के निर्देशों का पालन करना एवं करवाना सम्बन्धित प्रतिष्ठान के संचालक का उत्तरदायित्व होगा।

• भारत सरकार एवं मप्र शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के सम्बन्ध में जारी एडवायजरी के अनुसरण में भारत के बाहर से आने वाले नागरिकों को जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित कोरोना आइसोलेशन सेन्टर में जांच उपरान्त ही जिले में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जायेगी।

• आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर जन-सुरक्षा की दृष्टि से चेहरे पर मास्क धारण करना अनिवार्य होगा।

• आमजन को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से चेहरे पर मास्क धारण करना अनिवार्य होगा।

• समस्त धार्मिक स्थानों पर आने वाले व्यक्तियों/दर्शनार्थियों को आवश्यक संक्षिप्त जांच के पश्चात स्वस्थ होने की स्थिति में ही प्रवेश दिया जायेगा।

• सभी प्रकार के धार्मिक स्थलों पर सम्बन्धित धार्मिक स्थान के संचालक, पदाधिकारी या पुजारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिये निर्धारित दूरी पर गोले निर्मित किये जायेंगे।

• सभी धार्मिक स्थानों में एक समय में एक स्थान पर 100 व्यक्ति ही दर्शन हेतु उपस्थित रह सकेंगे। निर्धारित अधिकतम दर्शनार्थियों की संख्या का पालन सम्बन्धित धार्मिक संस्थान के संचालक द्वारा करवाया जायेगा।

• विवाह या अन्य सामाजिक कार्यक्रम में एक स्थान पर 50 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकेंगे।

• शमशान, कब्रस्तान इत्यादि में होने वाले विभिन्न धार्मिक संस्कार के कार्यक्रम के तहत अधिकतम 20 व्यक्ति ही उपस्थित रहेंगे।

• किसी भी शवयात्रा में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उठावना के कार्यक्रम चलित स्वरूप के होंगे। इस तरह के कार्यक्रम में 20 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

• उज्जैन जिले में आगामी आदेश तक प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक समस्त दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। अत्यावश्यक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य सेवाएं, मेडिकल स्टोर, राशन एवं खानपान तथा पेट्रोल पम्प आदि पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।

• बन्द हॉल में होने वाले कार्यक्रमों में दो गज की दूरी के अनुसार हॉल की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत व्यक्ति ही सम्मिलित हो सकेंगे तथा यह संख्या किसी भी स्थान पर अथवा किसी भी स्थिति में 100 से अधिक नहीं होगी।

• जिले के समस्त स्वीमिंग पुल, जिम, सिनेमा घर पूर्णत: बन्द रहेंगे।

• जिले के सभी रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा, परन्तु वह टेकअवे (पार्सल) भोजन सुविधा प्रदाय कर सकेंगे।

• कोविड संक्रमित होने या कोविड संक्रमण की जानकारी का ज्ञान होने पर सम्बन्धित पैथालॉजी/मेडिकल संस्थान/व्यक्ति विशेष की जानकारी समान दिन सीएमएचओ को उपलब्ध करायेंगे।


       उक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन अनिवार्य होगा, किन्तु आवश्यक होने पर विशेष एवं विषम परिस्थितियों में सम्बन्धित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपनी अधिकारिता अन्तर्गत सम्बन्धित क्षेत्र के पुलिस अधिकारी से आवश्यक परामर्श कर आवश्यक छूट/अनुमति जारी करने के लिये सक्षम प्राधिकारी होंगे, किन्तु अनुमति की पूर्व सूचना जिला दण्डाधिकारी को प्रदान करना आवश्यक होगी। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश 25 मार्च से आगामी दो माह तक प्रभावशील रहेगा।

-------------------------------------------------------------

आने वाले पर्वों के मद्देनजर एडीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक ली


उज्जैन 26 मार्च। शुक्रवार को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी और एएसपी श्री अमरेन्द्र सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में आने वाले पर्वों के मद्देनजर कानून व्यवस्था, कोविड-19 की गाईड लाइन के सुचारू रूप से पालन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की।


बैठक में एडीएम श्री सूर्यवंशी ने जिले में धारा-144 के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बारे में सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि अधिकारी आमजन को कोविड-19 की गाईड लाइन के तहत अनिवार्यत: मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। पर्वों को ध्यान में रखते हुए निकलने वाली रैली, जुलूस, गेर, शब बरात, ईस्टर, मिलन समारोह आदि में सार्वजनिक रूप से लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित रहेगा। प्रोसेशन निकालने पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।


बैठक में कब्रस्तान के बाहर बैनर और बेरिकेटिंग करने के निर्देश दिये गये। साथ ही एडीएम श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाने के निर्देश दिये। एएसपी श्री सिंह ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को उनके सम्बन्धित अधिकार क्षेत्रों में निरन्तर पैदल गश्त करने और पेट्रोलिंग करने के लिये कहा। एडीएम श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिये कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समन्वय बनाकर ड्यूटी करें। थाना क्षेत्रों में भी समय-समय पर पुलिस अधिकारी बैठक आयोजित करें।

Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar