डॉ. शिवानी पालीवाल और डॉ. अखण्ड सिंह बघेल हिमालय ड्रग कम्पनी द्वारा जीवक और आयुर्विशारद पुरस्कार से सम्मानित ; 2018 बेच विजेता व 2017 बेच की टीम रही उप विजेता
उज्जैन। शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय उज्जौन के कान्फैन्स हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में हिमालय ड्रग्स कंपनी द्वारा बी.ए एम.एस. अंतिम वर्ष की परीक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में डॉ. शिवानी पालीवाल को जीवक पुरस्कार तथा 15,000/- का चेक तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले डॉ. अखण्ड सिंह बघेल को "आयुर्वेद विशारद पुरस्कार तथा 10,000 /- का चैक सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया। प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्रों के इन्डक्शन कार्यक्रम का समापन भी किया गया।
कार्यकम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने बताया कि, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिमालय ड्रग्स कम्पनी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ. यू.एस निगम तथा विशेष अतिथि भूतपूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आर. एस. चौहान द्वारा ये पुरस्कार प्रदान किए गये। हिमालय परिवार से डॉ नवीन खेडे, श्री मनोज, श्री रौशन आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ भगवान धन्वन्तरी के पूजन-अर्चन से हुआ, हिमालया से डॉ. नवीन खेड़े ने कम्पनी की उपलब्धियों को बताते हुए सभी इनटर्न छात्रो को स्टार्टिंग किट प्रदान किए गए । डॉ. वेद प्रकाश व्यास ने शानदार होली गीत सुनकर सभा को भाव-विभौर कर दिया।
मीडिया प्रभार डॉ प्रकाश जोशी ने एक अन्य जानकारी मे बताया कि, डॉ. यु.एस. निगम ने उनकी धर्मपत्नि स्व. श्रीमती किरण निगम कि स्मृति मेन बीएएमएस अंतिम वर्ष में प्रथम एवं द्वितीय तथा एमडी कायचिकित्सा में प्रथम/द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रो को 5000/- एवं 3000/- नगद तथा प्रशस्ति पत्र दिये ।
जाने हेतु पांच वर्ष के लिए 1 लाख प्रदान किए । कार्यकम में डॉ. ओ.पी. व्यास, डॉ. वेद प्रकाश व्यास, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ योगेश वाणे, डॉ शिरोमणि मिश्रा, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. रामतीर्थ शर्मा, डॉ. सुनीता डी. राम, डॉ. निरंजन सर्राफ, डॉ. रीता मालवीय, डॉ. हेमन्त मालवीय, डॉ. जितेन्द्र जैन, डॉ. राजेश उड्के उपस्थित रहे । संचालक डॉ आशीष शर्मा ने किया ।
Comments