विक्रम विश्वविद्यालय एवं मैपकास्ट द्वारा आयोजित छत्तीसवें युवा वैज्ञानिक सम्मेलन में पढ़े गए अनेक महत्वपूर्ण शोध पत्र
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 23 मार्च से 26 मार्च 2021 तक आयोजित होने जा रही 36 वीं यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2021 के द्वितीय दिवस कंप्यूटर विज्ञान संस्थान और इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी संस्थान में 70 से अधिक शोध पत्रों का वाचन देश के विभिन्न हिस्सों से ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया।
यंग साइंटिस्ट कांग्रेस के द्वितीय दिवस विभिन्न विधाओं के कई युवा वैज्ञानिकों ने अपने विमर्श साझा किए। फिजिकल साइंस, केमिकल साइंस, प्लांट साइंस, electrical and electronics आदि विषयों पर गहन मंथन किया गया।
भौतिक विज्ञान के सत्र में 20 शोधार्थियों ने सहभागिता की मूलभूत भौतिकी के विषयों जैसे नैनोटेक्नोलॉजी मैटेरियल साइंस और ऑप्टिकल स्विचिंग सुपरकंडक्टिविटी तथा एस्ट्रोफिजिक्स आदि पर 20 शोध पत्रों का वाचन किया गया मध्य प्रदेश से बाहर के विषय विशेषज्ञों ने मध्य प्रदेश के शोध के उच्च स्तर की प्रशंसा की तथा शोधार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
प्लांट साइन सेशन में 9 प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत किए शोध पत्रों में प्लांट डिफेंस पौधों के एंटीबैक्टीरियल एवं anti-cancer गुण एवं नैनोपार्टिकल द्वारा सीडलिंग में वृद्धि आदि की जानकारी प्रदान की गई।
Comments