चार दिवसीय युवा वैज्ञानिक सम्मेलन का समापन हुआ
उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय,उज्जैन एवं मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 मार्च से 26 मार्च 2021 तक आयोजित 36 वीं यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2021 का समापन 26 मार्च को हुआ। समारोह की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के मान प्रो.अखिलेश कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कोठारी, निदेशक, मैपकास्ट, भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में श्री तसनीम हबीब, कार्यकारी निदेशक,मैपकास्ट, भोपाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा वैज्ञानिक अपने शोध से मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर सकते हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सम्मेलन के प्रतिभागी मैपकास्ट द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अपने शोध के लिए कर सकते हैं। परिषद के संसाधनों का प्रयोग अपने शोध कार्य की गुणवत्ता वृद्धि में कर सकते हैं। अब सिर्फ शोध ही नहीं करना है, अपितु अपने शोध का उपयोग समाज कल्याण के लिए करना है।
कार्यक्रम में डॉ दिव्य कुमार बग्गा, प्रभारी कुलसचिव ने कहा कि युवा वैज्ञानिकों के शोध के परिणामों का उपयोग स्थानीय समस्याओं के निदान के लिए किया जाना चाहिए।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का कार्यविवरण डॉ.उमेश कुमार सिंह, निदेशक, कंप्यूटर विज्ञान संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने सभी सम्मानीयजन के मध्य रखा। उन्होंने बताया कि 15 विभिन्न विधाओं के युवा वैज्ञानिकों ने विश्वविद्यालय के 4 केंद्रों से संचालित आभासिक प्रक्रिया का उपयोग कर बिना किसी विघ्न के अपने शोध पत्रों का वाचन किया और विषय विशेषज्ञों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
अतिथियों का आभासिक रूप से स्वागत डॉ.स्वाति दुबे, अध्यक्ष, भौतिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री शेखर दिसावल ने किया।
समस्त आगंतुकों एवं युवा वैज्ञानिकों का आभार श्री कमल बुनकर , प्राध्यापक, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन ने माना ।
पुरस्कृत युवा वैज्ञानिक
Comments