उज्जैन : आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन में विगत दिन वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण का समापन हुआ। इस समारोह में सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। क्रीडा प्रतियोगिता बौद्धिक साहित्यिक प्रतियोगिता एवं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता विगत दिनों आयोजित की गई। जिनके पुरस्कारों की घोषणा दिनांक 24 मार्च 2021 को की गई।
इस समारोह में उज्जैन जिले में संचालित हार्टफुलनेस संस्था ने महाविद्यालय की छात्रा श्रद्धा शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर सातवां स्थान तथा छात्रा निधि भावसार को राज्य स्तर पर पहला प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
हार्टफुलनेस संस्था के श्री संजय खंडेलवाल और श्री नवीन जी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की संस्कृत समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सिद्धेश्वर सतुआ डॉक्टर राम तीर्थशर्मा डॉक्टर नृपेन्द्र मिश्रा ए एवं साहित्यिक समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कीर्ति जैन डॉक्टर वेद प्रकाश व्यास डॉ आशीष शर्मा उपस्थित रहे। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने दी।
Comments