Skip to main content

उज्जैन में 21 से 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू, विवाह समारोह व अन्य मांगलिक कार्यों पर भी रोक ; कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

उज्जैन जिला कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 को उज्जैन में बुधवार 21 अप्रैल, 2021  से 30 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक उज्जैन जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं के अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लगाने संबंधी निम्नांकित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।
  • विवाह समारोह व अन्य मांगलिक कार्यों पर भी रोक लगा दी गई
  • उज्जैन में बुधवार से जो भी सड़कों पर दिखेगा उस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी
  • क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया निर्णय
21 अप्रैल से  30  अप्रैल तक  सम्पूर्ण जिले में जनता कर्फ्यू 
धारा 144 के तहत आदेश जारी

उज्जैन 20अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  श्री  आशीष सिंह ने तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने एवं जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से उज्जैन जिले की संपूर्ण  राजस्व  सीमाओं के अंतर्गत दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लगाने संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं। जनता कर्फ्यू का आदेश 21 अप्रैल को प्रातः 6:00 से 30 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक प्रभावशील  रहेगा ।

1.  जनता   कर्फ्यू के  दौरान  किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, गार्डन , मैदान , सामाजिक परिसर , मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक , शॉपिंग मॉल , शैक्षणिक संस्थान , क्रीड़ा स्थल ,जिम , धरना प्रदर्शन, ज्ञापन , जुलूस  आदि प्रतिबंधित कर दिए गए हैं।

2 . उज्जैन  जिले के समस्त धार्मिक स्थल आमजन के लिए बंद कर दिए गए हैं ।  सांकेतिक रूप से दैनिक धार्मिक गतिविधियों के संपादन हेतु केवल पंडित  ,पुजारी ,इमाम ,पादरी , ज्ञानी को उपासना स्थल  में आवागमन की अनुमति रहेगी ।

3   उज्जैन  जिले  के  सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं शराब की दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी । 

4. सभी प्रकार के दो पहिया ,तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।*वैवाहिक कार्यक्रमों को भी आगामी आदेश तक प्रतिबंधित किया गया है तथा पूर्व में वैवाहिक कार्यक्रमों हेतु जारी समस्त प्रकार की अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है * 
  * वैवाहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है अतः सभी होटल धर्मशालाओं मैरिज गार्डन तथा अन्य विवाह स्थलों के संचालकों  ,स्वामियों व प्रबंधकको को निर्देशित किया गया है कि वे आयोजन के संबंध में दिए गए शुल्क संबंधित वैवाहिक आयोजन कर्ताओं को  लौटाएंगे ।

प्रतिबंध में प्रदान की गई शिथिलता:- 

1.  उक्त प्रतिबंध  से इमरजेंसी ड्यूटी जैसे स्वास्थ्य सेवाएं ,नगरी निकाय ,पुलिस, स्थानीय प्रशासन ,लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग ,संचार सेवाएं, बैंक ,एटीएम पोस्ट ऑफिस ,मीडिया कर्मी तथा पेपर हाकर को छूट दी गई है । उक्त  संबंधित सेवाएं चालू रहेगी ।

    केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी शासकीय, अर्ध शासकीय कार्यालय ,शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल एवं स्थानीय आवश्यकतानुसार खुले रहेंगे । संबंधित विभाग के नियंत्रण करता अधिकारी आवश्यकता अनुसार कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति की संख्या कम करने पर आवश्यक निर्णय ले सकेंगे । उक्त सेवाओं से संबंधित व्यक्तियों को आवागमन हेतु अपने विभागीय पहचान पत्र अपने पास रखना अनिवार्य होगा। 

2. लोकल स्थानीय फुटकर सब्जी फल मंडी एवं हाट बाजार प्रतिबंधित रहेंगे

3. दूध की दुकाने ,  दूध हाकर्स,  दूध डेयरी (केवल दूध) सुबह  7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक एवं शाम 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुली रहेगी । आटा चक्की प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक खुली रहेगी

4. सभी विनिर्माण उद्योग प्रारंभ रहेंगे एवं उद्योगों में तैयार माल एवं कच्चे माल का परिवहन चालू रहेगा । आवागमन में सुविधा हेतु विनिर्माण उद्योग में संलग्न मजदूरों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपने संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र धारण करना आवश्यक होगा । 

5. किराना ग्रोसरी ब्रेड फल सब्जी एवं रसोई गैस एजेंसी केवल घर पहुंच सेवा के माध्यम से उपभोक्ताओं को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर सकेंगे तथा इस हेतु संबंधित प्रदाता को वार्ड वार पास प्रदान किए जाएंगे । पशु आहार की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक खुली रह सकेगी।  जिले में मालवाहक वाहनों को आने जाने की अनुमति रहेगी ।

6. शासन  द्वारा संचालित कोविड-19 टीकाकरण अभियान पूर्ववत निरंतर जारी रहेगा ।

7. शासन द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई में संलग्न  कर्मचारी, अधिकारी,  हम्माल,  तुलावटी एवं विक्रयकर्ता कृषक तथा वाहन आदि उपरोक्त प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ।

8. सार्वजनिक वितरण ली की दुकान पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे ।

9. शवयात्रा  में अधिकतम 10  व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे।

10. परीक्षा केंद्र आने एवं जाने वाले परीक्षार्थी तथा परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधिकारीगण आदि प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

11. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं, केमिस्ट ,अस्पताल से संबंधित समस्त प्रतिष्ठान दुकाने निरंतर संचालित रह सकेगी ।दवाई दुकानों में न्यूनतम आवश्यक कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। कर्मचारियों को उनके घर से केवल एक बार आवागमन की अनुमति होगी। दवा बाजार ,दवाई की दुकानें ,(एलोपैथिक आयुर्वेदिक होम्योपैथिक एवं वेटरनरी) निरन्तर खुली रहेंगी  एवम  नर्सिंग होम, प्राइवेट हॉस्पिटल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर्स निरंतर 24 घंटे खुले रह सकेंगे । चिकित्सक के पर्चे के  अनुसार दवाइयां पैदल जाकर निकटतम मेडिकल स्टोर से की जा सकेगी ।वाहन से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।

12. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने जाने वाले नागरिकों को टिकट दिखाए जाने पर प्रतिबंध से छूट रहेगी।

1.  स्थानीय निकायों के माध्यम से जरूरतमंद बेघर ,बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट वितरण दोपहर का भोजन दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा शाम का भोजन शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक वितरित किया जा सकेगा ।






Comments

मध्यप्रदेश समाचार

देश समाचार

Popular posts from this blog

आधे अधूरे - मोहन राकेश : पाठ और समीक्षाएँ | मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे : मध्यवर्गीय जीवन के बीच स्त्री पुरुष सम्बन्धों का रूपायन

  आधे अधूरे - मोहन राकेश : पीडीएफ और समीक्षाएँ |  Adhe Adhure - Mohan Rakesh : pdf & Reviews मोहन राकेश और उनका आधे अधूरे - प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा हिन्दी के बहुमुखी प्रतिभा संपन्न नाट्य लेखक और कथाकार मोहन राकेश का जन्म  8 जनवरी 1925 को अमृतसर, पंजाब में  हुआ। उन्होंने  पंजाब विश्वविद्यालय से हिन्दी और अंग्रेज़ी में एम ए उपाधि अर्जित की थी। उनकी नाट्य त्रयी -  आषाढ़ का एक दिन, लहरों के राजहंस और आधे-अधूरे भारतीय नाट्य साहित्य की उपलब्धि के रूप में मान्य हैं।   उनके उपन्यास और  कहानियों में एक निरंतर विकास मिलता है, जिससे वे आधुनिक मनुष्य की नियति के निकट से निकटतर आते गए हैं।  उनकी खूबी यह थी कि वे कथा-शिल्प के महारथी थे और उनकी भाषा में गज़ब का सधाव ही नहीं, एक शास्त्रीय अनुशासन भी है। कहानी से लेकर उपन्यास तक उनकी कथा-भूमि शहरी मध्य वर्ग है। कुछ कहानियों में भारत-विभाजन की पीड़ा बहुत सशक्त रूप में अभिव्यक्त हुई है।  मोहन राकेश की कहानियां नई कहानी को एक अपूर्व देन के रूप में स्वीकार की जाती ...

खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूरी कहानी | Khatu Shyam ji | Jai Shree Shyam | Veer Barbarik Katha |

संक्षेप में श्री मोरवीनंदन श्री श्याम देव कथा ( स्कंद्पुराणोक्त - श्री वेद व्यास जी द्वारा विरचित) !! !! जय जय मोरवीनंदन, जय श्री श्याम !! !! !! खाटू वाले बाबा, जय श्री श्याम !! 'श्री मोरवीनंदन खाटू श्याम चरित्र'' एवं हम सभी श्याम प्रेमियों ' का कर्तव्य है कि श्री श्याम प्रभु खाटूवाले की सुकीर्ति एवं यश का गायन भावों के माध्यम से सभी श्री श्याम प्रेमियों के लिए करते रहे, एवं श्री मोरवीनंदन बाबा श्याम की वह शास्त्र सम्मत दिव्यकथा एवं चरित्र सभी श्री श्याम प्रेमियों तक पहुंचे, जिसे स्वयं श्री वेद व्यास जी ने स्कन्द पुराण के "माहेश्वर खंड के अंतर्गत द्वितीय उपखंड 'कौमारिक खंड'" में सुविस्तार पूर्वक बहुत ही आलौकिक ढंग से वर्णन किया है... वैसे तो, आज के इस युग में श्री मोरवीनन्दन श्यामधणी श्री खाटूवाले श्याम बाबा का नाम कौन नहीं जानता होगा... आज केवल भारत में ही नहीं अपितु समूचे विश्व के भारतीय परिवार ने श्री श्याम जी के चमत्कारों को अपने जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देख लिया हैं.... आज पुरे भारत के सभी शहरों एवं गावों में श्री श्याम जी से सम्बंधित संस्थाओं...

तृतीय पुण्य स्मरण... सादर प्रणाम ।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1003309866744766&id=395226780886414 Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bekhabaron Ki Khabar - बेख़बरों की खबर Bkk News Bekhabaron Ki Khabar, magazine in Hindi by Radheshyam Chourasiya / Bekhabaron Ki Khabar: Read on mobile & tablets -  http://www.readwhere.com/publication/6480/Bekhabaron-ki-khabar