उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव प्रो. उदय नारायण शुक्ल का आज दोपहर में असामयिक दुखद निधन हो गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि, आज 30 अप्रैल की सुबह ही उन्हें अस्वस्थता (कोरोना नहीं) के कारण उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनके निधन से विक्रम विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के शिक्षा जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
दिवंगत कुलसचिव प्रो. उदयनारायण शुक्ल की अंतिम यात्रा शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप आज 30 अप्रैल संध्या 7 बजे कुलसचिव निवास से चक्रतीर्थ जाएगी।
Comments