उज्जैन : विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के कुलसचिव प्रो. उदयनारायण शुक्ल का आज (30 अप्रैल) दोपहर में असामयिक दुखद निधन हो गया। वे अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए हैं।
कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि, प्रो शुक्ल के दुखद निधन पर विक्रम विश्वविद्यालय परिवार द्वारा गहरा शोक व्यक्त किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, कुलसचिव डॉ डी.के. बग्गा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कुलसचिव निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात संध्या 7:30 बजे शासन की गाइडलाइंस के अनुरूप दिवंगत कुलसचिव प्रो. शुक्ल की अंतिम यात्रा कुलसचिव निवास से त्रिवेणी घाट पर पहुंचीं, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
-------------------------
स्मृति शेष : प्रो. शुक्ल आपको नर्मदा के तट याद करेंगे - प्रो रामराजेश मिश्र, पूर्व कुलपति
- BEKHABARON KI KHABAR -
- BKKNEWS -
👇👇👇👇
Comments