प्रो उदयनारायण शुक्ल ने उच्च शिक्षा विभाग में वाणिज्य के प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवा प्रारम्भ की थीं। उनका कुलसचिव का प्रथम कार्यकाल रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में शुरू हुआ था, उस समय मैं वहाँ कुलपति का दायित्व संभाल रहा था। श्री शुक्ल की बहुत सी यादें उस दौर की हैं। उनके साथ नर्मदा नदी का स्वास्थ्य परीक्षण एक अविस्मरणीय अकादमिक प्रसंग बना था। आज अत्यंत दुखद अवसर है कि उस यादगार उपक्रम से जुड़े वरिष्ठ पर्यावरणविद् श्री अनिल माधव दवे और प्रो उदयनारायण शुक्ल - दोनों संसार में नहीं रहे। नर्मदा की लहरें सदैव उन्हें याद करेंगी। मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
- प्रो रामराजेश मिश्र
पूर्व कुलपति, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर
Comments