उज्जैन, मंगलवार, 20 अप्रैल, 2021 । विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के पूर्व कुलपति एवं सतत शिक्षा अध्ययनशाला के आचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह हाडा जी के असामयिक दुखद निधन से विश्वविद्यालय परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनके निधन पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय, पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामराजेश मिश्र, कुलसचिव डॉ डी के बग्गा, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्रकुमार शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ कनिया मेड़ा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रबुद्धजनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
"बेख़बरों की खबर" परिवार की ओर से सम्पादक राधेश्याम चौऋषिया द्वारा प्रोफेसर श्री महेन्द्र सिंह हाड़ा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । परम पिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें, हम सब लोग प्रार्थना करते हैं ।
Comments