उज्जैन, मंगलवार, 20 अप्रैल, 2021 । देश के प्रख्यात समालोचक, साहित्य मनीषी एवं विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष स्वर्गीय आचार्य राममूर्ति त्रिपाठी जी की धर्मपत्नी श्रीमती कुसुमलता त्रिपाठी जी का आज मंगलवार, दिनांक 20 अप्रैल 2021 को संध्या 4 बजे उज्जैन स्थित उनके निज आवास 2, स्टेट बैंक कॉलोनी में असामयिक दुखद निधन हो गया। वे कई दिनों से अस्वस्थ (कोरोना नहीं) चल रही थीं। वे 82 वर्ष की थीं। वे अपने पीछे चार पुत्र और एक पुत्री सहित भरा - पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्रकुमार शर्मा सहित अनेक साहित्यकार, संस्कृतिकर्मियों और प्रबुद्ध जनों ने श्रीमती त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
शुभम चौऋषिया
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम ।
Comments