प्राणिकी एवंम जैव-प्रैद्योगिकी अध्ययनशाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा जैव विविधता और कोविड-19 पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर आर कन्हारे ने कोरोना वायरस की प्रमुख प्रजातियों एवं उनसे होने वाले उत्परिवर्तनों से आने वाली समस्याओ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और युवा विज्ञानिको को इस बारे में विस्तार से अध्ययन और शोध करने का आवाहन भी किया, इसके आलावा उन्होंने सकारात्मक सोच एवंम जीवनशैली में बदलाव की सार्थकता को भी अनिवार्य बताया। एक अन्य प्रमुख प्रवक्ता प्रोफेसर अरुण कुमार पांडेय ने पर्यावरण में होने वाले परिवर्तनों विशेष रूप से जैव विविधता के सम्बन्ध में विस्तार चर्चा की और पोधो में पाए जाने वाले रसायन एवंम उनकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर प्रकाश डाला। अगले प्रमुख वक्ता प्रोफेसर प्रदीप श्रीवास्तव ने कोरोना के ग्लोबल प्रभाव जैसे अर्थ व्यवस्था एवंम जीव जन्तुओ पर कोरोना के प्रभाव पर प्रकाश डाला उन्होंने जल वायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओ और लगातार जन्तुओ की प्रजातियों में हो रही कमी पर चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया की जैव विविधा संरक्षण पाठ्यक्रम में प्रमुखता से शामिल किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के अंतिम प्रमुख वक्ता प्रोफेसर आर.सी. वर्मा ने विषाणुओ की पहचान में उपयोगी तकनिको के बारे में विस्तार से बताया और कहा की किसी एक तकनिक पर निर्भरता अच्छी नहीं है, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की सही पहचान नियंत्रण में भी सहायक होती है। विषाणु अति सूक्ष्म एवंम परिवर्तनशील होते है अतः इनके डिटेक्शन में रैपिड टेस्ट की आवश्यकता होती है। प्राणिकी एवंम जैव-प्रैद्योगिकी अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की प्रोफेसर एवंम हेड प्रोफेसर लता भट्टाचार्य ने जैवप्रौधोगिकी विभाग द्वारा कोरोना पर किये जा रहे जागरूपता कार्यक्रम के बारे में सबको विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रो. डी.एम. कुमावत, प्रो. अलका व्यास, डॉ. एस.के. जैन, डॉ सलिल सिंह, डॉ अरविंद शुक्ला, डॉ.जगदीश शर्मा, डॉ संतोष कुमार ठाकुर, डॉ स्मिता सोलंकी, डॉ गरिमा शर्मा और श्री राकेश पंड्या उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवी भसीन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चित्रलेखा कदेल (सोनी) ने दिया।
Comments