उज्जैन 30 मई। नगर निगम द्वारा कोरोना टीकाकरण हेतु टीकाकरण केन्द्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये आरक्षित 11 टीकाकरण केन्द्र (शाहासे स्कूल इंदिरा नगर, तैयबी स्कूल कमरी मार्ग, शाप्रा स्कूल सान्दीपनि नगर, पुराना नगर निगम आफिस गोपाल मन्दिर, तिलक स्मृति धर्मशाला, शामा विद्यालय माधवगंज, कम्युनिटी हाल विष्णुपुरा, शामा स्कूल पंवासा, एबीवीपी कार्यालय, पुलिस लाइन टीम-2 व पूरवैया धर्मशाला केशव नगर) बन्द करते हुए इन्हें 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण केन्द्रों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है। उपायुक्त नगर निगम श्रीमती कल्याणी पाण्डे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब 18 से 44 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिये कुल 48 टीकाकरण केन्द्र तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिये कुल 12 टीकाकरण केन्द्र संचालित किये जायेंगे। संशोधित टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी इस प्रकार है-
संशोधित 45+ आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिये वेक्सीनेशन सेन्टर
वार्ड-10 सिविल हॉस्पिटल जीवाजीगंज, वार्ड-15 लीलाशाह धर्मशाला गीता कॉलोनी, वार्ड-22 शामा स्कूल पानदरिबा, वार्ड-23 औदिच्य ब्राह्मण धर्मशाला शान्तिनाथ की गली, वार्ड-44 अंबेडकर मांगलिक भवन, वार्ड-48 मित्र शासकीय स्कूल नानाखेड़ा, वार्ड-53 पुलिस लाइन टीम-1, वार्ड-4 शामा शाला अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी कानीपुरा रोड, वार्ड-42 जीडीसी कॉलेज दशहरा मैदान, वार्ड-50 सरस्वती शिशु मन्दिर ऋषि नगर चौराहा, वार्ड-18 बीएससी नर्सिंग कॉलेज। उक्त 12 केन्द्रों पर ही 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। कोवेक्सीन के लिये 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सेकंड डोज लगाने के लिये वार्ड-8 में शाहासे स्कूल नयापुरा, वार्ड-43 विजयाराजे गर्ल्स स्कूल माधव नगर तथा वार्ड-51 कन्हैयालाल वैद्य कम्युनिटी हाल महानन्दा नगर में वेक्सीनेशन सेन्टर स्थापित किये गये हैं। सेकंड डोज के लिये कम व्यक्तियों के पहुंचने के कारण तीन सेन्टर (शासकीय स्कूल मोहन नगर, शासकीय शालीग्राम तोमर स्कूल दौलतगंज व कम्युनिटी हाल देसाई नगर) बन्द किये गये हैं।
18+ के लिये संशोधित 48 वेक्सीनेशन सेन्टर
18 से 44 वर्ष के नागरिकों का अधिक से अधिक टीकाकरण करने के लिये उनके लिये टीकाकरण केन्द्रों में बढ़ोत्री की गई है। 18 से 44 वर्ष के नागरिक इन 48 वेक्सीनेशन सेन्टर का बुकिंग स्लॉट लेकर टीकाकरण करवा सकते हैं। संशोधित वेक्सीनेशन सेन्टर की सूची इस प्रकार है- वार्ड-5 शाहासे स्कूल इंदिरा नगर, वार्ड-9 शाहासे स्कूल जीवाजीगंज, वार्ड-11 हेलावाड़ी कम्युनिटी हाल, वार्ड-12 राजपूत धर्मशाला दानीगेट, वार्ड-15 सोंधिया राजपूत धर्मशाला गीता कॉलोनी, वार्ड-3 संजीवनी क्लिनिक खिलचीपुर, वार्ड-4 शामा विद्यालय अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी कानीपुरा रोड, वार्ड-4 शहीद नगर सामुदायिक भवन, वार्ड-6 शा स्कूल मोहन नगर, वार्ड-14 कम्युनिटी हाल मिर्ची नाला तथा तैयबी स्कूल कमरी मार्ग, वार्ड-16 शा स्कूल नगर कोट, वार्ड-19 शाहा स्कूल फाजलपुरा, वार्ड-20 पुराना नगर निगम आफिस गोपाल मन्दिर, वार्ड-21 सोनी धर्मशाला ढाबा रोड, वार्ड-24 तिलक स्मृति धर्मशाला, वार्ड-25 शा शालीग्राम तोमर स्कूल दौलतगंज, वार्ड-26 निगम भवन जयसिंहपुरा, वार्ड-27 यूनानी दवाखाना लोहे का पुल, वार्ड-28 रामी माली धर्मशाला, वार्ड-30 शा उर्दू प्रा स्कूल बेगमबाग, वार्ड-31 खागतिया कम्युनिटी हाल कोट मोहल्ला, वार्ड-33 माधव सेवा न्यास भारत माता मन्दिर के पास, वार्ड-37 कम्युनिटी हाल विष्णुपुरा, वार्ड-42 जीडीसी कॉलेज दशहरा मैदान, वार्ड-44 निपुण मांगलिक परिसर, वार्ड-46 कम्युनिटी हाल शास्त्री नगर गली नं-2, वार्ड-50 सरस्वती शिशु मन्दिर चौराहा, वार्ड-17 शाप्रास्कूल सानदीपनि नगर ढांचा भवन टीम-1 व टीम-2, वार्ड-18 बीएससी नर्सिंग कॉलेज तथा लोक सेवा केन्द्र न्याय परिसर, वार्ड-38 जाल सेवा निकेतन स्कूल, वार्ड-39 कम्युनिटी हाल झोन आफिस के पास देसाई नगर, वार्ड-40 शाहासे स्कूल पंवासा तथा शामा स्कूल पंवासा, वार्ड-41गर्ल्स आईटीआई कॉलेज, वार्ड-43 आईटीआई कॉलेज नियर ब्रिज, वार्ड-34 शामा स्कूल माधवगंज हरिफाटक के पास, वार्ड-35 पुरवैया धर्मशाला केशव नगर, वार्ड-47 आदिम जाति संभागीय छात्रावास मॉडल स्कूल के पास सांवेर रोड, वार्ड-49 गुजराती समाज धर्मशाला वेद नगर, वार्ड-49 एबीवीपी कार्यालय, वार्ड-51 कन्हैयालाल वैद्य कम्युनिटी हाल महानन्दा नगर तथा पोलीटेक्निक कॉलेज महानन्दा नगर, वार्ड-53 पुलिस लाइन हॉस्पिटल, वार्ड-53 पुलिस लाइन टीम-2 तथा वार्ड-54 झोन नं.-6 कार्यालय नानाखेड़ा।
दिव्यांगों के लिये जिला पुनर्वास केन्द्र के कार्यालय में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है।
Comments