उद्देश्य संस्था की सार्थक पहल कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके स्कूली छात्रों की शिक्षा का का खर्च वहन करेगी
उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति ने उठाया बेसहारा स्कूली छात्रों की शिक्षा पूरी कराने का बीड़ा
भोपाल -: कोरोना काल में लगातार उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा प्रदेश के नागरिको को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक ओर सजग करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है, संस्था ने इस महामारी से लड़ने में सहयोग के लिए कई सराहनीय प्रयास किये है,ओर संस्था अब कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो चुके लाचार बच्चों की स्कूल की पढ़ाई का बीड़ा उठाया है जो भी बच्चे बेसहारा हो गये उनकी पूरी शिक्षा का खर्च संस्था वहन करेगी ।
संस्था के सदस्य एवं बैतूल जिला समन्वयक रणवीर सिंह मोंटी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया हैं उनकी स्कूल की पढा़ई का खर्च उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा वहन किया जायेगा ओर संस्था उनकी मूलभूत सुविधाएं को भी पूरा करेगी ।
रणवीर सिंह मोंटी ने बताया कि ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है जिनके परिवार के मुखिया के जाने के बाद यदि आय का कोई साधन न हो, तो ऐसे बच्चों के भी स्कूल की पढा़ई की जिम्मेदारी हमारी संस्था द्वारा ली जायेगी ओर जो भी खर्च होगा वो संस्था वहन करेगी ।
रणवीर ने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही हैं अगर आपके पास किसी ऐसे बच्चों की जानकारी हो तो आप संस्था के फोन नम्बर 9111033302 पर भेजें जिससे की संस्था बच्चे की मदद कर पाये ।
संस्था ने साथ ही आव्हान किया है जो भी शैक्षणिक संस्थान हमारी इस मुहिम से जुड़ना चाहे वो भी संपर्क कर सकते है।
Comments