उद्देश्य संस्था के सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भोजन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये
उद्देश्य युवा सामाजिक जन कल्याण समिति ने मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया
भोपाल -: मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना से बचाव के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा समन्वयक भव्य सक्सेना के नेतृत्व में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया।
संस्था के सदस्य समर्थ समाधिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना से बचाव के लिये संस्था द्वारा नागरिको को जागरूक करने के लिये कई अभियान चलाये जा रहे है जिसमें नागरिको से घर में रहने ओर मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी कर रहे है ।
समर्थ ने बताया कि उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की लगातार मदद की जा रही है । वो फिर खाने की व्यवस्था हो या आक्सीजन या ब्लड की व्यवस्था हो लोगों की जरूरत के अनुसार संस्था इनकी पूरी मदद कर रही है ।
समर्थ समाधिया ने संस्था के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की ओर से संस्था का सहयोग कर संस्था को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने वाले भोपाल के युवा समाजसेवी इंजीनियर उदय राय का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments