निरोगी स्वास्थ के लिए उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा फेसबुक पेज से निशुल्क ऑनलाइन योगा क्लास का आयोजन किया जाएगा
उद्देश्य संस्था के फेसबुक पेज से योग शिक्षिका सृष्टि पंडोले लाइव योग के महत्व एवं जानकारी साझा करेंगी
भोपाल -: कोरोना महामारी से बचाव के लिए आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी एवं लंबे समय से घरों में कैद हो कर अवसाद से ग्रसित लोगो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को ले कर उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति द्वारा अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज NGO Uddeshya Yuva Samajik evam Jankalyan Samity से योग शिक्षिका सृष्टि पंडोले रविवार को सुबह 8 से 9 बजे ऑनलाइन योगा करवायेगी .
संस्था के सचिव एडवोकेट सोनल नायक ने जानकारी दी कि उद्देश्य युवा सामाजिक एवं जनकल्याण समिति फेसबुक पेज से योगा करवायेगी जिसमे आपको आसान योग क्रिया सिखाई जाएगी .
सोनल नायक ने बताया कि संस्था के तत्वाधान में आयोजित योगा क्लास में आप अपने परिवार और मित्रो के साथ फ़ेसबुक लाइव के मध्यम से लाभ ले सकते है ओर योग शिक्षिका सृष्टि पंडोले से सवाल भी पूछ सकते हैं जो की पूर्णता निःशुल्क है।
Comments