राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा समाज सुधारक कवि संत श्री कबीरदास जी की जयंती पर 108वीं आभासी संगोष्ठी का आयोजन संत कबीर : सामाजिक सरोकार और मूल्यों के परिप्रेक्ष्य में होगा। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. प्रकाश बरतुनिया(भोपाल) कुलाधिपति डॉ. अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ, विशिष्ट अतिथि श्री संजीव निगम(मुम्बई), वरिष्ठ पत्रकार, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (कुलानुशासक, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) एवं डॉ. सुरेश पटेल(इन्दौर) कबीर पंथी प्राध्यापक, विशिष्ट वक्ता श्री हरेराम वाजपेयी(इन्दौर) अध्यक्ष हिन्दी परिवार एवं श्रीमती सुवर्णा जाधव (राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुणे) रहेंगे।
यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी आयोजक डॉ. रश्मि चौबे (गाजियाबाद), सहआयोजक नेहादास (रायपुर), संयोजक डॉ. उर्वशी उपाध्याय (प्रयागराज), सह आयोजक भुवनेश्वरी जायसवाल (भिलाई), संचालक पूर्णिमा कौशिक (रायपुर) रहेंगे। संगोष्ठी में सदस्यों की बुद्धिजीवियों से उपस्थिति का अनुरोध डॉ. ममता झा, लता जोशी, सुनीता गर्ग, मनीषासिंह, सुनीता चौहान, प्रभा बैरागी, डॉ. चित्रा जैन, डॉ. चेतना उपाध्याय एवं डॉ. शिवा लोहारिया आदि ने किया है।
Comments