"एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा हैं दोस्तों" गीत के साथ डॉ राजेश जोशी को विदाई दी गई
उज्जैन, बुधवार, 30 जून, 2021 । शासकीय धनवंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय उज्जैन के प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, 36 वर्ष शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवाभावी, सरल, कुशल चिकित्सक डॉ राजेश जोशी की आज सेवानिवृत्ति हुई । विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ जेपी चौरसिया ने की । विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर ओपी पालीवाल रहे जो की 31 जुलाई 2021को सेवानिवृत्त होंगे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रामतेज शर्मा ने किया ।
डॉक्टर जोशी के अनुरोध पर डॉ रामतेज शर्मा ने, *एहसान मेरे दिल में तुम्हारा हैं दोस्तों*, गीत गाकर कार्यक्रम को भावविभोर कर दिया । डॉ राजेश जोशी ने कहा कि, मेरा मन कृतज्ञता से भरा हैं, आप सबका प्यार और आप सबका सहयोग मुझे भरपूर मिला हैं । डॉ पालीवाल ने कहा कि, शासकीय सेवा में जोशी ने बड़े भाई होने का दायित्व बखूबी निभाया, मैं उनके कार्यकाल की सराहना करता हूँ ।
अधीक्षक डॉक्टर ओपी शर्मा ने अपने वक्तव्य में डॉ जोशी की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके कार्यकाल को सर्वश्रेष्ठ बताया । डॉक्टर चौरसिया ने डॉक्टर जोशी की इमानदारी एवं समर्पण भाव तथा समय की पाबंदी की बहुत ही सराहना की । वेद प्रकाश व्यास, डॉ प्रकाश जोशी, डॉ व्यास ने डॉक्टर जोशी के जीवन के संस्मरण सुनाएं ।
राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनोखी लाल शर्मा एवं विक्रम रत्नाकर, विजय परिहार, अजय चौधरी, हेमंत आचार्य, आशा पांडे, प्रतिमा जोशी, लता सिस्टर आदि ने स्वागत कर भावपूर्ण विदाई दी ।
इस अवसर पर डॉक्टर सिद्धेश्वर सतुआ, डॉक्टर अनिल पांडे, डॉक्टर नृपेंद्र मिश्रा, डॉ राजेश उईके, डॉ योगेश वाणी, नृपेन्द्र मिश्रा, सतराम कुमावत, डॉ गीता जाटवा, डॉक्टर निरंजन सराफ, वंदना सराफ, रीना नाहटा, डॉक्टर सुनील पाटीदार ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
मीडिया प्रभारी डॉ प्रकाश जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस अवसर पर डॉ राजेश जोशी के सुपुत्र वैभव और पुत्री कनिका उपस्थित रही ।
शुभम चौऋषिया
"बेख़बरों की खबर" फेसबुक पेज...
"बेख़बरों की खबर" न्यूज़ पोर्टल/वेबसाइट...
"बेख़बरों की खबर" ई-मैगजीन पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
आभार, धन्यवाद, सादर प्रणाम ।
Comments