शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय में सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांकेतिक रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया
सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
उज्जैन, सोमवार, 21 जून 2021 - शासकीय धन्वन्तरी आयुर्वेद महाविद्यालय, मंगलनाथ रोड, उज्जैन में आज दिनांक 21 जून 2021 को सप्तम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सांकेतिक रूप से योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वर्तमान में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशो के अनुसार बहुत सीमित संख्या में महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों के द्वारा उपस्थित होकर प्रातः 06:30 बजे से योगाभ्यास कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें प्रारंभ में माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को प्रदर्शित किया गया।
उसके उपरांत प्रातः 07:00 से 07:45 तक सामान्य योगा प्रोटोकॉल को स्वस्थवृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार निमजे एवं डॉ. निरंजन सराफ के द्वारा समस्त प्रोफेसर को योगाभ्यास कराया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे.पी.चौरसिया के द्वारा आयोजन कराया गया।
Comments