श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन पर दिनांक 24 जुलाई-2021 को गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा
श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन पर दिनांक 24 जुलाई-2021 को गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया जायेगा
उज्जैन : प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन पर दिनांक 24 जुलाई-2021 को शाम 6:30 बजे शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए परम पूज्य गुरूवर्य आचार्य श्री अखिलेषजी महाराज के मुख्य आथित्य मे गुरू पूर्णिमा महोत्सव गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं गुरूवर्य स्वर्गीय श्री काशीनाथजी डकारे साहब की प्रतिमा पुष्पों से सुसज्जित कर उनके श्री चरणों मे न्यास के समस्त विद्यार्थियों द्वारा गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर उनसे आर्शिवाद लेकर मल्लखंब एवं सूर्यनमस्कार की सवा लाख उड़ियों का संकल्प लिया जावेगा।
साथ ही न्यास के पूर्व पदाधिकारीगण एवं ट्रस्टीगणों जिन्होंने जीवन पर्यन्त न्यास को उन्नति की और आगे बड़ाने मे तन-मन-धन से न्यास को अपने अमुल्य समय एवं सेवाए देकर न्यास को गौरवान्वित किया ऐसे वरिष्ठजनों को परम पूज्य गुरूवर्य आचार्य श्री अखिलेषजी स्वामीजी महाराज, म.प्र. शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक एवं श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन के अध्यक्ष मा. श्री पारसचन्द्रजी जैन एवं ट्रस्टमण्डल के समस्त पदाधिकारीगण एवं ट्रस्टीगणों द्वारा सम्मानित कर अभिनंदन पत्र भेंट किया जायेगा।
इस पावन पर्व पर गुरूजी को धूप-दीप एवं आरती पूजन कर न्यास के समस्त विधार्थियों को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी किया जायेगा।
यह जानकारी न्यास के सचिव श्री मुकेशजी लड्डा द्वारा दी गई।
Comments