श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन में गुरू पुर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन में गुरू पुर्णिमा महोत्सव बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
उज्जैन : श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायाम शाला न्यास, उज्जैन पर शासन की कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए गुरू पूर्णिमा महोत्सव बडे ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। गुरू पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम न्यास के गुरूवर्य श्री अच्युतानंद स्वामीजी महाराज एवं गुरूवर्य स्वर्गीय श्री काशीनाथजी डकारे साहब की प्रतिमा पुष्प सज्जा एवं रोशनी की जगमगाहट के साथ सुसज्जित की गई। मुख्य अतिथी श्री अखिलबजी महाराज, न्यास अध्यक्ष माननीय श्री पारसचन्द्रजी जैन एवं न्यास के ट्र॒स्टमण्डल सदस्यों द्वारा सयुक्त रूप से माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्री राधेश्याम चौऋषिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, गुरू महाराज के श्रीचरणों मे न्यास के समस्त विद्यार्थियों द्वारा गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरू पूजन कर उनसे आर्शिवाद लेकर मल्लखंब एवं सूर्यनमस्कार की सवा-सवा लाख उड़ियों का संकल्प लिया गया। साथ ही न्यास के पूर्व पदाधिकारीगण एवं ट्रस्टीगणों जिन्होंने जीवन पर्यन्त न्यास की उन्नति एवं अभूतपूर्व सेवाओं के योगदान के लिए परम पूज्य गुरूवर्य आचार्य श्री अखिलेषजी स्वामीजी महाराज, म.प्र. शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं उज्जैन उत्तर के लोकप्रिय विधायक एवं श्री अच्युतानंद गुरू अखाड़ा व्यायामशाला न्यास, उज्जैन के अध्यक्ष माननीय श्री पारसचन्द्रजी जैन एवं ट्रस्टमण्डल के समस्त पदाधिकारीगण एवं ट्रस्टीगणों द्वारा सम्मानित कर उनके परिवारजनों को अभिनंदन पत्र स-सम्मान भेंट किया किया गया।
सम्मानित पदाधिकारीगणों मे सर्वश्री 1. न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्री राधेश्यामजी उपाध्याय (एडवोकेट एवं पूर्व महापौर उज्जैन) 2. टस्ट मण्डल सदस्य श्री वासुदेवजी डकारे (एडवोकेट) 3. स्वर्गीय श्री बद्रीलालजी चौधरी (पहलवान) 4. श्री अशोकजी जोशी एवं न्यास के वरिष्ठ सदस्य श्री नाना गुरू एवं श्री शंकरसिंह पंवार आदि को शॉल श्रीफल एवं अभिन्नंदन पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
गुरू अखाड़े के मल्लखंब एवं योगासन कोच श्री लीलाघर कहार के नेतृत्व मे न्यास के विधार्थियों द्वारा मललखंब एवं योगयासन पेरामिड की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री न्यास सरंक्षक श्री केशरसिंहजी चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तमजी टेलर ट्रस्टमण्डल सदस्य श्री गोपालजी कसेरा, श्री प्रफुल्लजी एदलाबादकर, श्री कमलजी बंगरिया, श्री विनयजी बाफना, श्री राघेश्यामजी चौधरी, श्री उमेशजी वागले, संचालक श्री गुरूदेवजी उपाध्याय, सह-संचालक श्री दीलिपजी बन्सोडे, श्री अशोकजी पंवार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन न्यास के सचिव श्री मुकेशजी लड्डा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री संजय पालीवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे न्यास के विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर गुरू पूर्णिमा पर्व की बधाई दी।
Comments