राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आभासी संगोष्ठी भारतीय सभ्यता ओर संस्कृति में गुरू पूर्णिमा युगीन परिप्रेक्ष्य में एवं गुरू शिष्य परम्परा में भारतीय संस्कारो के तत्व विषय पर आयोजित की जा रही है।
उपर्युक्त जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने देते हुए बताया कि अन्तरराष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री सुरेशचन्द्र शुक्ल ओस्लो नार्वे, विशिष्ट अतिथि श्री हरेराम वाजपेयी, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा कला संकाय अध्यक्ष विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, डॉ. हरिसिंह पाल, विशिष्ट वक्ता श्री नरेन्द्र मेहता, श्री गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी, सचिव विश्व हिन्दी सेवा संस्थान प्रयागराज एवं डॉ. प्रभु चौधरी राष्ट्रीय महासचिव उज्जैन, डॉ. सुनीता मंडल, डॉ. शैलचन्द्रा तथा अध्यक्षता श्री विमलकुमार जैन इन्दौर करेंगे। विशेष अतिथि डॉ. दीपिका सुतोदिया, सुवर्णा जाधव मुम्बई, डॉ. उर्वशी उपाध्याय प्रयागराज, डॉ. चेतना उपाध्याय अजमेर, डॉ. रश्मि चौबे गाजियाबाद एवं डॉ. शिवा लोहारिया जयपुर रहेगी। संगोष्ठी की आयोजक डॉ. ममता झा, सहआयोजक मनीषासिंह, संयोजक लता जोशी, प्रस्तावक सुनीता चौहान, संचालक पूर्णिमा कौशिक होंगे।
Comments